Dark Mode
  • day 00 month 0000
छांगुर बाबा के काले कारनामों की जांच में ईडी ने बलरामपुर से मुंबई तक14 ठिकानों पर मारा छापा

छांगुर बाबा के काले कारनामों की जांच में ईडी ने बलरामपुर से मुंबई तक14 ठिकानों पर मारा छापा

अवैध धर्मांतरण के आरोपी छांगुर बाबा पर ED ने जाँच में बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में 12 और मुंबई में 2 ठिकानों पर छापा मारा है। ईडी की तलाशी आज सुबह 5 बजे शुरू हुई। अवैध धर्मांतरण के आरोपी छांगुर के ठिकानों की पड़ताल पर ईडी की टीम ने तेजी से छानबीन शुरू किया है। जानकारी के मुताबिक, 100 करोड़ की फंडिंग के मामले में ED ने यह कार्रवाई की है।

 

जानकारी के मुताबिक, मुंबई ईडी छापेमारी में मुंबई के बांद्रा ईस्ट स्थित कनाकिया पेरिस अपार्टमेंट और माहिम वेस्ट के रिजवी हाइट्स स्थित शहजाद शेख के घरों पर छापेमारी की जा रही है। बांद्रा के घर में ED की टीम ने मौजूद शहजाद शेख से पूछताछ से खंगाल रही है। जिसमें शहजाद शेख और अन्य संदिग्ध व्यक्तियों के दस्तावेज, बैंक रिकॉर्ड और अन्य सबूत भी ईडी को मिले हैं। ईडी की यह कार्रवाई फिलहाल जारी है और जांच एजेंसी जल्द इस मामले में बड़ा खुलासा कर सकती है।

 

बता दें कि, छांगुर बाबा का काला कारोबार के शुरुआती जांच में सामने आया है कि शहजादा के खाते में दो करोड़ रुपए की संदिग्ध रकम ट्रांसफर की गई थी। यह रकम बलरामपुर के नवीन के जरिए पहुंची थी। यह पूरा लेनदेन धर्मांतरण नेटवर्क से जुड़ी हवाला फंडिंग का हिस्सा है।


जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि, आरोपी छांगुर बाबा के ठिकानों की छानबीन में ईडी की टीम ने जांच तेज कर दी है। बलरामपुर ईडी रेड में उतरौला पहुंची टीम ने छांगुर से जुड़े करीब 12 ठिकानों की पड़ताल की। बलरामपुर के उतरौला में बने छांगुर के प्रतिष्ठान का ताला खुलवा कर जांच शुरू कर दी है।

 

अवैध धर्मांतरण के आरोपी छांगुर बाबा पर आरोप है कि वह धर्मांतरण का बड़ा नेटवर्क चला रहा था। इसके लिए विदेशों से हवाला के जरिए फंडिंग की जा रही थी। ये पैसे देश के अलग-अलग हिस्सों में धर्मांतरण की गतिविधियों में इस्तेमाल होते थे। ईडी इसी पैसे की ट्रेल और नेटवर्क की कड़ी को खंगालने की कोशिश कर रही है।

 

छांगुर के ईडी की बड़ी रेड में मुंबई से लेकर बलरामपुर तक इस पूरे नेटवर्क की कड़ियां जोड़ने में जुट गई है, जिससे अवैध कारोबार, मनी लॉन्ड्रिंग और अंतरराष्ट्रीय फंडिंग की परतें खुल सकें।

 

ऐसी जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?