
देश से गद्दारी, पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा भारतीय जवान गिरफ्तार
-
Renuka
- July 17, 2025
भारतीय सेना (Indian Army) में सेवा कर चुके जवानों द्वारा जासूसी गतिविधियों में लिप्त होने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने देश की सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। जानकारी के मुताबिक- इस मामले में भारतीय सेना जासूस (Indian Army Spy) गुरप्रीत सिंह उर्फ गुरी उर्फ फौजी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। अब इसी केस में एक और भारतीय सेना जासूस (Indian Army Spy) देविंदर सिंह को जम्मू-कश्मीर के उरी, बारामूला से गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि देविंदर सिंह पंजाब के संगरूर जिले के निहालगढ़ गांव का रहने वाला है और वर्तमान में सेना में कार्यरत था। इसी बीच एसएसओसी मोहाली की टीम ने देविंदर की गिरफ्तारी गुरप्रीत सिंह की पूछताछ से मिले सुरागों के आधार पर की है। वहीं पूछताछ में सामने आया कि भारतीय सेना जासूस (Indian Army Spy) गुरप्रीत जब फिरोजपुर जेल में बंद था, तब देविंदर ने उसे सेना से संबंधित गोपनीय दस्तावेज उपलब्ध करवाए थे। ये दस्तावेज बाद में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई तक पहुंचने की खबरें मिल रही है।
ये भी पढ़े- जेट फ्यूल चोरी का सबसे बड़ा खुलासा, ड्राइवर ने बेचा 16 करोड़ में 54 लाख लीटर ईंधन
वहीं सूत्रों का कहना है कि- जांच में यह भी सामने आया है कि ये दोनों भारतीय सेना जासूस (Indian Army Spy) 2017 में पुणे स्थित सेना के ट्रेनिंग कैंप में एक-दूसरे के संपर्क में आए थे। इसके बाद इन्होंने सिक्किम और जम्मू-कश्मीर में साथ मिलकर सेवा दी, जिसके दौरान इन्हें कुछ संवेदनशील सैन्य दस्तावेजों तक पहुंच मिली। इन दस्तावेजों को भारतीय सेना जासूस (Indian Army Spy) गुरप्रीत ने अपने आईएसआई संपर्कों के माध्यम से पाकिस्तान (Pakistan) भेजा। गुरप्रीत पहले भी अमृतसर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा एक किलो हेरोइन के साथ पकड़ा गया था और फिरोजपुर जेल में बंद था। कहा जा रहा है कि उसकी मुलाकात एक ऐसे अपराधी से हुई जो आईएसआई के लिए काम करता था। बताया तो ये भी जा रहा है कि यहीं से उसकी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी से सीधी संपर्क की शुरुआत हुई और वह एक सक्रिय भारतीय सेना जासूस (Indian Army Spy) बन गया।
मीडिया सूत्रों के मुताबिक- देविंदर सिंह से अभी और पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि और कौन-कौन से भारतीय सेना जासूस (Indian Army Spy) इस नेटवर्क का हिस्सा हैं। यह मामला न सिर्फ देश की सुरक्षा व्यवस्था के लिए खतरे की घंटी है, बल्कि किस तरह दुश्मन ताकतें भारतीय सेना (Indian Army) में जड़ें जमाने की कोशिश कर रही हैं।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1750)
- अपराध (131)
- मनोरंजन (287)
- शहर और राज्य (336)
- दुनिया (733)
- खेल (351)
- धर्म - कर्म (537)
- व्यवसाय (165)
- राजनीति (536)
- हेल्थ (167)
- महिला जगत (48)
- राजस्थान (419)
- हरियाणा (55)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (192)
- दिल्ली (218)
- महाराष्ट्र (139)
- बिहार (117)
- टेक्नोलॉजी (168)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (90)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (70)
- राशिफल (322)
- वीडियो (1033)
- पंजाब (30)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (68)
- उत्तराखंड (1)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (0)
- गुजरात (2)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..