Dark Mode
  • day 00 month 0000
राजस्थान की 11 सितंबर 2025 की टॉप 11 खबरें

राजस्थान की 11 सितंबर 2025 की टॉप 11 खबरें

  • डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने जयपुर निवास पर सांसदों और भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर क्षेत्रीय समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को समाधान के लिए निर्देशित किया।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 साल के सफल कार्यकाल और भारतीय सेना की “ऑपरेशन सिंदूर” विजय के सम्मान में प्रवासी संघ राजस्थान की प्रधानमंत्री गौरव यात्रा जयपुर में भाजपा मुख्यालय पर सम्पन्न हुई, जहां मंत्री झाबर सिंह खर्रा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
  • डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने राजकीय आवास पर जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएं सुनी और समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया, सरकार जन-जन के कल्याण व सुशासन के लिए प्रतिबद्ध है।
  • केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने 'ज्ञान भारतम् अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन-2025' का उद्घाटन किया, जो भारतीय पांडुलिपियों के संरक्षण और डिजिटलीकरण पर केंद्रित है। पीएम मोदी के विजन के अनुरूप यह सम्मेलन भारतीय ज्ञान परंपरा के सांस्कृतिक पुनर्जागरण को नई दिशा देगा।
  • बीकानेर में प्राध्यापक स्कूल शिक्षा कॉमन सीनियरिटी संघर्ष समिति के सदस्यों ने निदेशालय के बाहर प्रदर्शन कर ग्रुपिंग वाइज व ऑल सब्जेक्ट रैंक वाइज प्रमोशन की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि नियम में जल्द संशोधन नहीं हुआ तो राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा।
  • बारां में महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ने सखी वन स्टॉप सेंटर का औचक निरीक्षण कर कार्यप्रणाली, सुविधाएं और कर्मचारियों की उपस्थिति की समीक्षा की। उन्होंने पीड़ित महिलाओं को समय पर परामर्श, चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
  • डीग में 17 सितंबर से शुरू हो रहे ग्रामीण सेवा शिविरों के तहत हर ग्राम पंचायत में सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे आमजन तक पहुंचाया जाएगा। जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविरों में राजस्व, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित सभी सेवाएं समयबद्ध और प्रभावी रूप से उपलब्ध कराई जाएं।
  • बूंदी जिले के तालेड़ा में बाबा रामदेव की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें मुस्लिम समाज ने पुष्प वर्षा कर स्वागत कर साम्प्रदायिक सौहार्द का संदेश दिया। शोभायात्रा में सभी समुदायों की भागीदारी से आपसी भाईचारे की मिसाल देखने को मिली।
  • कोटा में जिला कांग्रेस कमेटी की जन आक्रोश रैली में हजारों लोगों ने केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए वोट चोरी, महंगाई, स्मार्ट मीटर और किसान मुआवजे जैसे मुद्दों पर जमकर आक्रोश जताया। डोटासरा और गुंजल सहित कई नेताओं ने सरकार पर तीखे हमले किए और जनता की आवाज को बुलंद किया।
  • भिवाड़ी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के चुनाव को लेकर अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मुकेश जैन ने पथरेड़ी औद्योगिक क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाकर उद्यमियों से समर्थन मांगा, जिसमें उन्हें भारी बहुमत से जीत का भरोसा मिला। 15 सितंबर को मतदान किया जाएगा ।
  • मंत्री जोराराम कुमावत ने जयपुर राजकीय आवास पर आयोजित जनसुनवाई में जनता की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को शीघ्र समाधान के निर्देश दिए, इस दौरान विधायक अर्जुनलाल गर्ग, लादुलाल पितलिया, ललित मीणा एवं पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी भी मौजूद रहे।

    ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves
Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?