Dark Mode
  • day 00 month 0000
राजस्थान की 10 सितंबर 2025 की महत्वपूर्ण 11 खबरें

राजस्थान की 10 सितंबर 2025 की महत्वपूर्ण 11 खबरें

  • सीएम भजनलाल ने बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित किया और सहकारी बैंकों को सशक्त बनाने एवं वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के सरकारी प्रयासों की जानकारी दी। साथ ही सहकार भारती की मार्गदर्शिका का विमोचन किया ।
  • कांग्रेस विधायक और विपक्षी नेता टीका राम जूली के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने विधानसभा के बाहर राज्य की कानून व्यवस्था के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार की नाकामी पर गंभीर चिंता भी जताई।
  • शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सांगानेर के दो राजकीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर शिक्षकों को अनुशासन, स्वच्छता और नियमित शिक्षण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यार्थियों व शिक्षकों से संवाद कर सकारात्मक शैक्षणिक माहौल बनाने पर जोर दिया।
  • बारां के किशनगंज क्षेत्र के एक गांव में चरागाह भूमि पर 30 वर्षों से जारी अतिक्रमण के खिलाफ ग्रामीणों ने पंचायत पहुंचकर ट्रैक्टरों की श्रृंखला बनाकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और प्रशासन को 5 दिन में अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी। ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपते हुए चेताया कि मांग नहीं मानी गई तो जिला स्तर पर आंदोलन होगा।
  • भिवाड़ी में लगातार चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। वहीं हाल ही में एक शिक्षक की स्प्लेंडर बाइक कुछ ही सेकंड में चोरी हो गई, जिसकी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। स्थानीय लोग बढ़ती चोरी की वारदातों से नाराज हैं, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
  • बीकानेर में अमर शहीद कैप्टन चन्द्र चौधरी के 23वें बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि सभा और खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर कबड्डी, वॉलीबॉल और बॉक्सिंग जैसी कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें युवा और बुजुर्गों ने भाग लिया ।
  • डीग में पान्हौरी टोल प्लाजा पर सड़क सुरक्षा समिति के निर्देशों के तहत स्वास्थ्य और परिवहन विभाग द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 57 वाहन चालकों की जांच कर मुफ्त चश्मे वितरित किए गए। शिविर में परिवहन अधिकारी भी मौजूद रहे।
  • जालोर-सिरोही के पूर्व सांसद देवजी पटेल ने सांचोर क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा कर खरीफ फसलों के नुकसान और गोवंश की मृत्यु पर चिंता जताई, साथ ही अधिकारियों को राहत, रेस्क्यू व चिकित्सा सेवाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
  • बारां में जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह की अध्यक्षता में पर्यटन विकास समिति की बैठक हुई, जिसमें शाहाबाद किले की मरम्मत और साइनज बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए। साथ ही चार्जशीट जारी करने का आदेश भी दिया गया।
  • बीकानेर में एक व्यक्ति के घर पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। बदमाशों ने कानून व्यवस्था को चुनौती दी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने जांच तेज कर दी है और हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है।
  • राजस्थान में मानसून रवानगी की ओर बढ़ रहा है, जहां 11 सितंबर से एक सप्ताह तक बारिश में कमी आने का अनुमान है, लेकिन कुछ जगहों पर फिर भी हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने मानसून विदाई से पहले बारिश का अलर्ट जारी किया है।

    ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves
Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?