
इजरायल के अस्पताल पर ईरान का मिसाइल अटैक, नेतन्याहू बोले- ईरान को चुकानी होगी इसकी कीमत
-
Manjushree
- June 19, 2025
Israel-Iran War: इजरायल और ईरान के बीच चल रहा युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। इजरायल ने ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद ईरान पर साइबर अटैक कर दिया। इसकी वजह से ईरान में कई घंटों से इंटरनेट बंद है। ईरान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए इजरायल में कई जगहों पर अटैक कर दिया है।
ईरान द्वारा दागी गई बैलिस्टिक मिसाइल ने इजरायल के बीरशेबा शहर में स्थित सोरोका अस्पताल पर सीधा हमला किया, जिससे अस्पताल को भारी नुकसान पहुंचा। इजरायली लोग हमलों से परेशान होकर शेल्टर की ओर भाग रहे हैं।
इजरायल के अस्पताल के कई हिस्सों में व्यापक क्षति हुई है, कांच और मलबा बिखर गया और कई लोग घायल हुए, जिनमें एक 60 वर्षीय व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। सोरोका मेडिकल सेंटर दक्षिणी इजरायल का सबसे बड़ा अस्पताल है, उन्होंने जनता से फिलहाल अस्पताल न आने की अपील की है।
अस्पताल हमला पर इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमले की कड़ी निंदा की और कहा, "ईरान के आतंकी शासकों ने सोरोका अस्पताल और देश के मध्य क्षेत्र में नागरिकों पर मिसाइलें दागीं। नेतन्याहू ने ईरान चेतावनी देते हुए कहा कि 'हम तेहरान के इन अत्याचारियों से पूरी कीमत वसूल करेंगे'। इजरायल के विदेश मंत्रालय और रक्षा बलों (IDF) ने भी इस हमले की पुष्टि की, जिसमें कई अन्य नागरिक क्षेत्रों को भी निशाना बनाया गया।
बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हम 'अम क्लाव्या' अभियान के छठे दिन पर हैं। वे तेहरान के आसमान पर नियंत्रण रखते हैं, परमाणु हथियारों और मिसाइलों से हमला करते हैं, और लोगों की भावना मजबूत है। हम सभी बंधकों को वापस लाने और हमास को हराने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। हम एक साथ लड़ेंगे - और भगवान की मदद से, हम एक साथ जीतेंगे।
ईरान के एक वरिष्ठ राजनयिक ने कहा कि ईरान हमेशा शांति और सुरक्षा के पक्ष में है और तेहरान किसी भी शांति वार्ता के लिए तैयार है, लेकिन शर्त यह है कि पहले इजराइली सैन्य कार्रवाई की निंदा की जाए। ईरान इजरायल संकट पर भारत में ईरान के मिशन के उप प्रमुख मोहम्मद जावेद हुसैनी ने कहा कि अमेरिकियों को दबाव डालना चाहिए और दूसरे पक्ष को बातचीत की मेज पर लाना चाहिए।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1864)
- अपराध (138)
- मनोरंजन (302)
- शहर और राज्य (337)
- दुनिया (771)
- खेल (360)
- धर्म - कर्म (566)
- व्यवसाय (167)
- राजनीति (542)
- हेल्थ (173)
- महिला जगत (50)
- राजस्थान (446)
- हरियाणा (56)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (205)
- दिल्ली (227)
- महाराष्ट्र (150)
- बिहार (145)
- टेक्नोलॉजी (172)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (94)
- शिक्षा (107)
- नुस्खे (72)
- राशिफल (342)
- वीडियो (1043)
- पंजाब (31)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (73)
- उत्तराखंड (3)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (1)
- गुजरात (3)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (3)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..