
सीरियाई राष्ट्रपति की इजरायल को दो टूक चेतावनी
-
Chhavi
- July 17, 2025
सीरियाई राष्ट्रपति अल-शरा ने इजरायल को दी खुली चेतावनी
इजरायल और सीरिया के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है। इसी बीच सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल-शरा ने अपने पहले सार्वजनिक बयान में इजरायल को दो टूक चेतावनी दी है। उन्होंने कहा, “हम जंग से नहीं डरते, हमने पूरी ज़िंदगी चुनौतियों से लड़ते हुए बिताई है।” सीरिया की राजधानी दमिश्क पर हाल ही में इजरायल ने बड़ा हवाई हमला किया। इस हमले के बाद राष्ट्रपति अल-शरा ने सख्त लहजे में कहा कि सीरिया किसी बाहरी हस्तक्षेप को बर्दाश्त नहीं करेगा, खासकर द्रूज समुदाय से जुड़े मामलों में।
द्रूज हमारे देश की आत्मा हैं: राष्ट्रपति अल-शरा
अल-शरा ने कहा कि द्रूज समुदाय हमारे देश की आत्मा है और उनकी रक्षा करना सरकार का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि इजरायल सीरिया में सांप्रदायिक फूट फैलाना चाहता है, लेकिन हम उसे सफल नहीं होने देंगे। उन्होंने यह भी बताया कि संयुक्त राष्ट्र, अमेरिका, अरब और तुर्की की मध्यस्थता से हालात बिगड़ने से बचे हैं। अल-शरा ने कहा कि सरकार बातचीत को प्राथमिकता दे रही है, लेकिन यदि जरूरत पड़ी तो मुकाबले के लिए भी तैयार है।
इजरायल का जवाब: "हम आत्मरक्षा में कर रहे हैं हमला"
दूसरी तरफ, इजरायली रक्षा बल (IDF) ने दावा किया है कि सीरिया के स्वेदा क्षेत्र में उसने सैन्य ठिकानों और हथियार डिपो पर हमला किया है। IDF ने वीडियो जारी कर बताया कि उसने सिर्फ सैन्य वाहनों और चौकियों को निशाना बनाया है। सूत्रों के मुताबिक, इजरायली वायुसेना ने बख्तरबंद गाड़ियां, मशीनगनों से लैस ट्रक और सेना की चौकियों पर हमले किए हैं। यह क्षेत्र द्रूज समुदाय का गढ़ है, जहां इन दिनों आंतरिक झड़पें तेज हो गई हैं।
झड़पों में अब तक 300 से ज्यादा मौतें
इजरायल का कहना है कि सीरियाई सेना द्रूज समुदाय पर अमानवीय अत्याचार कर रही है। हाल की झड़पों में 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसी कारण इजरायल ने कार्रवाई की है। इस बढ़ते संकट के बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाई गई है, जिसमें सीरिया-इजरायल विवाद पर चर्चा होगी।
ऐसी जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2116)
- अपराध (148)
- मनोरंजन (346)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (872)
- खेल (382)
- धर्म - कर्म (646)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (567)
- हेल्थ (188)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (495)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (57)
- उत्तर प्रदेश (227)
- दिल्ली (261)
- महाराष्ट्र (172)
- बिहार (189)
- टेक्नोलॉजी (191)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (116)
- नुस्खे (84)
- राशिफल (379)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (36)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (54)
- जम्मू कश्मीर (85)
- उत्तराखंड (13)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (6)
- गुजरात (8)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (19)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..