Dark Mode
  • day 00 month 0000
ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी ने बिगाड़ा खेल, अमेरिका में बढ़ा बेरोज़गारी और गुस्सा

ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी ने बिगाड़ा खेल, अमेरिका में बढ़ा बेरोज़गारी और गुस्सा

ट्रंप टैरिफ पॉलिसी और बढ़ता संकट

अमेरिका में हालात दिन-ब-दिन मुश्किल होते जा रहे हैं और इसकी बड़ी वजह मानी जा रही है ट्रंप टैरिफ पॉलिसी। विशेषज्ञों का कहना है कि इस नीति ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर उल्टा असर डाला है। अगस्त 2025 में जारी आंकड़ों के मुताबिक, महंगाई दर 2.9% तक पहुंच गई, जो फेडरल रिजर्व की लिमिट से काफी ऊपर है। ग्रॉसरी और ईंधन जैसी रोजमर्रा की चीजों में भारी बढ़ोतरी हुई है। बीफ और अंडे जैसे उत्पादों की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। अमेरिका में बेरोजगारी भी तेजी से बढ़ रही है और यह श्रम बाजार में गिरावट का संकेत है। यूएस ब्यूरो ऑफ लेबर स्टैटिस्टिक्स के मुताबिक, अगस्त में बेरोजगारी दर 4.3% हो गई, जो 2021 के बाद सबसे ऊंचा स्तर है। इस बीच, साल 2020 के बाद पहली बार नौकरियों में गिरावट दर्ज की गई और 13,000 नौकरियां घट गईं। ये आंकड़े साफ बताते हैं कि अमेरिका अर्थव्यवस्था मंदी की ओर बढ़ रही है। रिपोर्ट्स का कहना है कि ट्रंप टैरिफ पॉलिसी से आयातित सामान महंगा हो गया है और अमेरिकी परिवारों पर औसतन $1,300 यानी करीब 1.09 लाख रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। यही कारण है कि अब लोग खुलकर ट्रंप नीतियों का विरोध करने लगे हैं।

 

अमेरिकी जनता पर बढ़ता बोझ और विरोध

अमेरिकी परिवारों पर महंगाई का सीधा असर दिख रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में मासिक खर्च अब औसतन $900 यानी 75,000 रुपये तक पहुंच चुका है और आने वाले समय में इसमें और बढ़ोतरी हो सकती है। पेट्रोल की कीमतें जुलाई से 1.9% बढ़ गई हैं, वहीं कॉफी 21% और बीफ स्टेक 17% महंगा हो चुका है। विशेषज्ञ मानते हैं कि अगर यही हालात रहे तो जल्द ही अमेरिका अर्थव्यवस्था मंदी की चपेट में आ सकती है। अमेरिकी कंपनियां भी चेतावनी दे रही हैं कि स्टॉक बढ़ने और लागत बढ़ने से उनका मुनाफा घट रहा है। IMF ने पहले ही कहा है कि ट्रंप टैरिफ पॉलिसी से न केवल अमेरिका बल्कि वैश्विक अर्थव्यवस्था पर भी असर पड़ेगा और ग्रोथ दर 3.3% से घटकर 3% रह जाएगी। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या ट्रंप इस संकट से बाहर निकलने का कोई रास्ता ढूंढ पाएंगे या फिर यह नीति उनके लिए राजनीतिक संकट भी बन जाएगी। अमेरिका में बेरोजगारी बढ़ने, महंगाई काबू से बाहर जाने और GDP ग्रोथ घटने के साथ ही आम जनता का गुस्सा साफ झलकने लगा है। यही कारण है कि अब सड़कों पर और मीडिया में लगातार ट्रंप नीतियों का विरोध हो रहा है। लोग मानते हैं कि अगर जल्द कदम नहीं उठाए गए तो आने वाले समय में यह नीति न केवल अमेरिकी अर्थव्यवस्था बल्कि ट्रंप की राजनीतिक स्थिति को भी कमजोर कर सकती है।

 

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?