Dark Mode
  • day 00 month 0000
पढ़िए आज 19 जुलाई की देश की प्रमुख खबरें

पढ़िए आज 19 जुलाई की देश की प्रमुख खबरें

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मोतिहारी में 7,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि चंपारण की धरती ने इतिहास रचा है और अब बिहार को विकसित बिहार बनाना है। पीएम ने पूर्ववर्ती कांग्रेस-RJD सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि एनडीए सरकार ने राज्य को कई गुना अधिक विकास निधि दी है।

 

  • दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 21वें विश्व पुलिस एवं अग्निशमन खेल कार्यक्रम के भारतीय दल को संबोधित करते हुए मेडल विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जीत और हार जीवन का हिस्सा हैं, लेकिन जीतने की आदत बनानी चाहिए ताकि हम उत्कृष्टता की ओर बढ़ सकें।

 

  • दिल्ली में अपने विद्यालय 'द एयर फोर्स स्कूल' के 70वें स्थापना दिवस पर पहुंचे विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने छात्रों को जीवन में जिज्ञासु बने रहने, खुद को जानने और तनावमुक्त रहने की सलाह दी। उन्होंने सभी छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

 

  • मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुंबई में 'इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिव टेक्नोलॉजीज (IICT) - नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (NFDC) कैंपस' का उद्घाटन किया। यह संस्थान देश के क्रिएटिव टैलेंट को नई दिशा देगा।

 

  • केरल में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि वह आरएसएस और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) से वैचारिक रूप से लड़ते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इन दलों में लोगों के प्रति कोई संवेदना नहीं है। राहुल ने कहा, बिना लोगों से जुड़ाव और भावना के कोई भी सच्चा नेता नहीं बन सकता।

 

  • ईडी की छापेमारी पर भूपेश बघेल ने कहा कि विधानसभा में अडानी पर चर्चा होनी है, इसलिए मोदी-शाह ने मुझे डराने के लिए ईडी भेजी है। उन्होंने कहा, हम न डरेंगे, न झुकेंगे, ये सत्य की लड़ाई है। उन्होंने भरोसा जताया कि हम एजेंसियों का सहयोग करेंगे और हमें लोकतंत्र व न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है

 

  • हालिया हिंसा पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, "हमने तुरंत कार्रवाई की है, असम पुलिस में कुछ भी लंबित नहीं रहता। अब तक 10 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। हमारे शब्दकोश में सोचने या बात करने की जगह सीधी कार्रवाई होती है।

 

  • सीएम योगी आदित्यनाथ ने वसंत महिला महाविद्यालय में भगवान बिरसा मुंडा पर आधारित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन कार्यक्रम में सहभाग किया। उन्होंने जनजातीय समुदाय को भारत की सनातन परंपरा का आधार बताया। कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।

 

  • मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने संखली स्थित रविंद्र भवन में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती पर आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी भारत की एकता, अखंडता और स्वतंत्रता के सच्चे सेनानी थे, जिन्होंने गोवा की मुक्ति के लिए भी संघर्ष किया।

 

  • मध्यप्रदेश ग्लोबल डायलॉग 2025 के तहत स्पेन दौरे के तीसरे दिन मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यूरोप के सबसे बड़े फूड हब में से एक Mercamadrid का दौरा किया। यहां मेगा फूड पार्क, एग्रीकल्चर एक्सपोर्ट ज़ोन और लॉजिस्टिक्स इन्फ्रास्ट्रक्चर पर अधिकारियों से चर्चा हुई।

 

  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 से बीजेपी और जेडीयू की एनडीए सरकार ने मिलकर बिहार को पिछड़ेपन से बाहर निकाला है। बीते 20 वर्षों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पुल और बिजली जैसे सभी क्षेत्रों में तेज़ विकास हुआ है। अब अगले पांच वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को रोज़गार देने का संकल्प लिया गया है।

 

 

ऐसी जानकारी के लिए विजिट करें : The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?