Dark Mode
  • day 00 month 0000
बिहार की राजनीति में हलचल, क्या तेज प्रताप यादव कर सकते हैं नई पार्टी का ऐलान?

बिहार की राजनीति में हलचल, क्या तेज प्रताप यादव कर सकते हैं नई पार्टी का ऐलान?

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले बिहार की राजनीति में नई हलचल देखने को मिलेगी। RJD पार्टी सुप्रीमो लालू यादव के सुपुत्र तेजस्वी यादव आज अपनी नए पार्टी का ऐलान कर सकते है। सूत्रों के अनुसार, तेजस्वी यादव आज शाम 5 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। आने वाले चुनाव में पार्टी और परिवार से निष्कासित किए गए तेज प्रताप यादव परिवादवाद से हटकर राजनीति में अपनी नई शुरुआत की तैयारी करने जा रहे है।

 

तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) बीते कुछ दिनों अपने निजी जिंदगी को लेकर काफी सुर्खियों में थे। अपने बेबाक निराले अंदाज वाले तेज प्रताप RJD के पार्टी में रहते हुए उन्होंने कई कारनामे ऐसे किये है, चाहे वो अफसरों से भिड़ंत हो या सार्वजनिक मंचों पर बेतुके भाषा का प्रयोग पार्टी को असहज परिस्थिति में डाला है।


तेज प्रताप यादव अगर नई राजनीतिक पार्टी बनाते हैं तो क्या किसी पार्टी से गठबंधन करेंगे या खुद की अलग पार्टी का ऐलान करेंगे? या फिर राजद  (RJD) और लालू यादव के लिए मुश्किलें बढ़ेंगी। लेकिन इतना तो तय है कि तेज प्रताप के अलग पार्टी के ऐलान से विपक्ष पार्टी अपनी सियासी रोटियां सेकने से पीछे नहीं रहेंगी। विपक्ष लालू यादव परिवार की एकजुटता पर सवाल उठाने से पीछे नहीं रहेगा।

 

गौरतलब है कि बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप को अनुष्का यादव प्रकरण के बाद 6 वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था। इस फैसले के बाद वह न केवल पार्टी से बल्कि परिवार से भी अलग कर दिए गए थे। उसके बाद उन्होंने एक्स पर अपने माता-पिता लालू यादव और राबड़ी देवी के लिए भावनात्मक पोस्ट किया था। इसके अलावा उन्होंने अपने भाई तेजस्वी यादव के लिए भी एक पोस्ट में लिखा था “हम सदैव आपके साथ हैं।”

 

इस पूरी गतिविधि के बाद से ही तेज प्रताप यादव, अपनी राजनीतिक पहचान फिर से स्थापित करने के प्रयास में जुटे हुए हैं।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

 

 

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?