Dark Mode
  • day 00 month 0000
बिहार के मोतिहारी में पीएम मोदी का नारा- बनाएंगे नया बिहार, फिर एनडीए सरकार

बिहार के मोतिहारी में पीएम मोदी का नारा- बनाएंगे नया बिहार, फिर एनडीए सरकार

Bhiar Election 2025 से पहले आज पीएम नरेंद्र मोदी का बिहार में 5 वां दौरा था। पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के मोतिहरी (Motihari) में आज जनसभा को संबोधित किया। सड़क, रेल समेत अन्य क्षेत्रों की करीब 7217 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। बिहार के मोतिहारी से 4 नई अमृत भारत ट्रेनों को वर्चुअल हरी झंडी भी दिखाई। इनमें मोतिहारी-आनंद विहार, पटना-नई दिल्ली, दरभंगा-लखनऊ और मालदा टाउन-लखनऊ वाया भागलपुर ट्रेनें शामिल हैं। पीएम ने अपने भाषण के अंत में कहा, बनाएंगे नया बिहार, फिर एनडीए सरकार।


मोतिहारी में पीएम मोदी ने रैली में लोगों को संबोधित करते हुए आरजेडी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि "आरजेडी वाले रोजगार नहीं दे सकते। रोजगार के नाम पर आपकी जमीन अपने नाम करवा लेते थे। वो लालटेन का जमाना था, ये नई रोशनी का बिहार है। इसलिए बिहार का संकल्प अटल है, बिहारवासियों के साथ हर पल एनडीए है। बीते एक साल में बिहार में जो नक्सलवाद पर प्रहार हुआ है, उसका लाभ युवाओं को मिला है। चंपारण, औरंगाबाद, गयाजी, जमुई में जिस माओवाद ने हमें पीछे रखा, वो आज आखिरी सांसें ले रहा हैं।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में आरजेडी और कांग्रेस को घेरे में लेते हुए आगे कहा कि, कांग्रेस और आरजेडी पिछड़े, दलितों की राजनीति करते आए हैं। मगर ये परिवार से दूर किसी को सम्मान तक नहीं देते हैं। हमें इनसे बिहार को बचाकर रखना है। नीतीश और बीजेपी की टीम ने यहां बरसों से मेहनत किया है। मिलकर सुनहरे भविष्य वाला बिहार बनाना है। आरजेडी और कांग्रेस के राज में गरीबों को पक्के घर मिलना असंभव था। उस राज में लोग अपने घरों में रंग-रौगन तक नहीं करवाते थे। डरते थे कि रंग हो गया तो मकान मालिक को ही उठवा लिया जाएगा।

 

Bihar Election 2025 से पहले पीएम ने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी ने पिछड़ा वर्ग और पिछड़ा क्षेत्र हमारी सरकारी की प्राथमिकता है। जिन जिलों को पिछड़ा कहकर छोड़ दिया गया था, उन्हें हमने प्राथमिकता दी। उन्हें पिछड़े जिले की जगह आकांक्षी जिला बनाकर विकास किया। सीमावर्ती गांवों को आखिरी गांव कहकर छोड़ दिया गया था, हमने इनके विकास को प्राथमिकता दी। अब वो आखिरी नहीं, देश का पहला गांव कहलाते हैं। दशकों तक ओबीसी वर्ग संवैधानिक दर्जे की मांग कर रहा था, हमारी सरकार ने ही यह काम किया। आदिवासियों में भी जो सबसे पिछड़े थे, उनके लिए जनमन योजना शुरू की गई।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पिछले 11 वर्षों NDA सरकार ने पीएम आवास योजना के तहत देश में गरीबों के लिए 4 करोड़ से भी ज्यादा घर बनाए गए हैं। इनमें से करीब 60 लाख घर अकेले बिहार में गरीबों के लिए बनाए गए हैं। हमारे अकेले मोतिहारी जिले में ही 3 लाख के करीब गरीब परिवारों को पक्के घर मिलें हैं और गिनती लगातार बढ़ रही है। प्रधानमंत्री कहा कि बिहार असंभव को भी संभव बनाने वाले वीरों की धरती है। आप लोगों ने इस धरती को आरजेडी और कांग्रेस की बेड़ियों से मुक्त किया, असंभव को संभव बनाया। उसी का परिणाम है कि आज बिहार में गरीब कल्याण को योजनाएं सीधे गरीबों तक पहुंच रही है।

 

मोतिहारी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि पहले यहां क्या हाल था? हम लोग 24 नवंबर 2005 में जो बीजेपी और जेडीयू की सरकार बनी। उसके पहले की सरकार का क्या हाल था? तब दोनों पार्टियों ने मिलकर सरकार बनाई। हम लोग बीस साल से काम कर रहे हैं। बिहार का कितना विकास हुआ है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

 

 

 

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?