Dark Mode
  • day 00 month 0000
Contract Workers Protest: जेपी नड्डा बिहार दौरा से पहले पटना BJP ऑफिस के बाहर हंगामा

Contract Workers Protest: जेपी नड्डा बिहार दौरा से पहले पटना BJP ऑफिस के बाहर हंगामा

एक महीने से जारी हड़ताल

Contract Workers Protest Patna पिछले एक महीने से लगातार जारी है। संविदा कर्मी 16 अगस्त से ही हड़ताल पर हैं और अपनी मांगों को लेकर लगातार आवाज उठा रहे हैं। शनिवार को यह प्रदर्शन और तेज हो गया जब बीजेपी दफ्तर के बाहर संविदा कर्मियों ने जोरदार नारेबाजी की।

 

जेपी नड्डा बिहार दौरा से पहले विरोध

यह प्रदर्शन उस समय हुआ जब बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष का जेपी नड्डा बिहार दौरा तय था। नड्डा पार्टी नेताओं के साथ अहम बैठक करने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही गेट के बाहर संविदा कर्मियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी। उनकी मुख्य मांग है कि बर्खास्तगी को तत्काल खत्म किया जाए और 60 वर्ष की उम्र तक नियमित नौकरी दी जाए।

 

उपमुख्यमंत्री की मुलाकात

प्रदर्शन कर रहे संविदा कर्मियों से बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने मुलाकात की। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि वह विभागीय मंत्री से इस विषय पर बात करेंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के प्रदर्शनों से समाधान की जगह विवाद और बढ़ सकता है।

 

दो दिन पहले भी हुआ था विरोध

बता दें कि इससे पहले भी संविदा कर्मियों ने बीजेपी दफ्तर के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया था। उस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए लाठियां भी चटकाई थीं। ऐसे में यह मुद्दा अब बिहार राजनीति 2025 में चर्चा का प्रमुख विषय बनता जा रहा है।

 

आंदोलन का असर

लगातार हो रहे इस Contract Workers Protest Patna ने राज्य सरकार और बीजेपी नेतृत्व के सामने बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। आने वाले समय में यह आंदोलन न सिर्फ जेपी नड्डा के बिहार दौरा को प्रभावित कर सकता है बल्कि बिहार राजनीति 2025 में भी अहम मोड़ साबित हो सकता है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves

 

Frequently Asked Questions

 

Q1. पटना में संविदा कर्मियों का प्रदर्शन क्यों हो रहा है?
Ans. संविदा कर्मियों की मांग है कि उनकी बर्खास्तगी खत्म की जाए और उन्हें 60 वर्ष तक नियमित नौकरी दी जाए।

 

Q2. यह हड़ताल कब से जारी है?
Ans. संविदा कर्मी 16 अगस्त 2025 से लगातार हड़ताल पर हैं।

 

Q3. जेपी नड्डा बिहार दौरा पर कब आ रहे थे?
Ans. जेपी नड्डा का बिहार दौरा शनिवार को तय था, उसी से पहले BJP दफ्तर के बाहर प्रदर्शन हुआ।

 

Q4. उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने क्या आश्वासन दिया?
Ans. उन्होंने कहा कि वह विभागीय मंत्री से इस मुद्दे पर बात करेंगे, लेकिन प्रदर्शन से विवाद और बढ़ सकता है।

 

Q5. क्या पहले भी ऐसा प्रदर्शन हुआ था?
Ans. हाँ, दो दिन पहले भी संविदा कर्मियों ने BJP दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया था, उस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया था।

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?