Dark Mode
  • day 00 month 0000
पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा पर जानलेवा हमला करने कमरा नंबर 209 में कैसे पहुंचे शूटर?

पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा पर जानलेवा हमला करने कमरा नंबर 209 में कैसे पहुंचे शूटर?

बिहार के पटना (Patana) के पारस अस्पताल में बीते गुरुवार 17 जुलाई 2025 की सुबह कैदी चंदन मिश्रा नाम की हत्या कर दी गई थी। शूटआउट से जुड़े वीडियो में देखा जा सकता है कि पटना के पारस अस्पताल में कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की हत्या के लिए पांच बदमाश हथियार लेकर अस्पताल के कमरा नंबर 209 में जाते दिख रहे हैं। जाँच में पता चला कि 6 अपराधियों ने इस खूनी वारदात को अंजाम दिया था।


Paras hospital shooting case ने सुरक्षा व्यवस्था, जेल प्रशासन और गैंगवार के नेटवर्क को लेकर सवाल खड़े किए हैं। वारदात को जिस तरह से अंजाम दिया गया, उससे साफ है कि इसके पीछे एक सुनियोजित साजिश थी। और अस्पताल के भीतर की मिलीभगत का भी संदेश सामने आ रहा है।

 

Chandan Mishra shooter attack की जांच में पता चला कि 6 अपराधी बाइक से आए थे, पांच शूटर अस्पताल में घुसे, एक बाहर पिट्ठू बैग लेकर हेलमेट और मास्क पहने हुए अस्पताल के नीचे निगरानी कर रहा था। सीसी टीवी में सभी छह अपराधियों की तस्वीर सामने आई है। घटना को अंजाम देने के बाद दो बाइक से सभी बदमाश अस्पताल से भागते नजर आये। यह घटना सेकेंड फ्लोर पर उस वक्त हुई जब चंदन इलाज के लिए भर्ती था। चार की संख्या में आए बदमाश हथियारों से लैस होकर सीधे वार्ड में घुसे और चंदन मिश्रा को निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी।


जानकारी के मुताबिक गुरुवार को Bihar gangster attack में सभी शूटर्स को इमरजेंसी गेट पर अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने गेट पास के लिए रोका था पर इनके पास गेट पास नहीं था। फिर शूटर्स ओपीडी के रास्ते अस्पताल के अंदर कर सीधा सेकंड फ्लोर पर कमरा नंबर 209 तक जा पहुचें। एक -एक करके शूटर्स कमरे में दाखिल हुए और दनादन फायरिंग कर अपराधी चंदन मिश्रा की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि उस समय चंदन मिश्रा के साथ अटेंडेंट दुर्गेश और एक और व्यक्ति था। दुर्गेश भागने के क्रम में घायल हुआ जबकि दूसरा व्यक्ति बाथरूम में छिप गया।

 

Paras hospital shooting case में पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड में अब तक दो एफआईआर दर्ज की हैं। एक चंदन मिश्रा के परिजनों द्वारा और दूसरी चंदन के अटेंडेंट दुर्गेश पाठक की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है। पटना पुलिस का कहना है कि यह मामला गैंगवार से जुड़ा है।

 

Chandan Mishra Paras Hospital के शूटर्स के इस गैंग को तौसीफ (उर्फ बादशाह) लीड कर रहा था। तौसीफ ने पारस अस्पताल में कुछ दिन पहले ही अपने रिश्तेदार का इलाज के दौरान अस्पताल की छानबीन की थी। वह पहले भी कई मामलों में आरोपी रह चुका है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?