
Bihar Pension Yojana: अब हर महीने मिलेंगे 1100 रुपये, वृद्धा पेंशन योजना बिहार में बड़ा बदलाव!
-
Shweta
- July 11, 2025
बिहार सरकार ने सामाजिक सुरक्षा को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है। राज्य में वृद्धा पेंशन योजना बिहार, विधवा और दिव्यांग पेंशन योजना के अंतर्गत अब लाभार्थियों को 400 रुपये की जगह 1100 रुपये प्रति माह की पेंशन दी जाएगी। इस नई व्यवस्था के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 11 जुलाई को Bihar Pension Yojana के तहत राज्य के 1.11 करोड़ पेंशनधारियों के खातों में कुल 1227 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की।
अब हर माह की 10 तारीख को आएगी पेंशन
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि अब से प्रत्येक माह की 10 तारीख को पेंशन की राशि लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी। इस योजना का लाभ 60 लाख से अधिक लोगों को मिलेगा। पहली बार लाभार्थियों को जून माह से लागू 1100 रुपये प्रति माह की बढ़ी हुई दर से पेंशन मिली है।
इस पहल को राज्य के सभी 38 जिलों, प्रखंड मुख्यालयों, पंचायतों और 43 हजार से अधिक गांवों में लागू किया जाएगा, जिससे कोई भी पात्र व्यक्ति इससे वंचित न रह जाए।
मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों से की बातचीत
पेंशन वितरण के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुछ लाभार्थियों से संवाद भी किया। उन्होंने कहा, "2005 से पहले राज्य में पेंशन व्यवस्था लगभग ठप थी, लेकिन हमारी सरकार बनने के बाद हमने बुजुर्गों और जरूरतमंदों के लिए लगातार काम किया है।"
उन्होंने मंच से ही अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी पात्र लोगों को समय पर पेंशन मिले, इसमें किसी भी प्रकार की देरी या लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
आज 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत राज्य के 1 करोड़ 11 लाख से अधिक लाभार्थियों के खाते में डी॰बी॰टी॰ के माध्यम से बढ़ी हुई दर से 1227.27 करोड़ रुपए की राशि अंतरित की गई। सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 400… pic.twitter.com/3g205K2hpF
— Nitish Kumar (@NitishKumar) July 11, 2025
समाज के कमजोर वर्गों को बड़ी राहत
Bihar Pension Yojana के अंतर्गत वृद्ध, विधवा और दिव्यांग जैसे समाज के कमजोर वर्गों को आर्थिक राहत मिलने लगी है। यह योजना वृद्धा पेंशन योजना बिहार के प्रभाव को और मजबूत करती है, जिससे वृद्धजनों की सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
सरकार की यह पहल समाज कल्याण की दिशा में एक बड़ा और सराहनीय कदम मानी जा रही है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1709)
- अपराध (131)
- मनोरंजन (282)
- शहर और राज्य (334)
- दुनिया (719)
- खेल (346)
- धर्म - कर्म (531)
- व्यवसाय (164)
- राजनीति (536)
- हेल्थ (164)
- महिला जगत (48)
- राजस्थान (412)
- हरियाणा (53)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (188)
- दिल्ली (215)
- महाराष्ट्र (134)
- बिहार (112)
- टेक्नोलॉजी (165)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (88)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (70)
- राशिफल (316)
- वीडियो (1028)
- पंजाब (30)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (67)
- उत्तराखंड (1)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (0)
- गुजरात (2)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..