Dark Mode
  • day 00 month 0000
Bihar Pension Yojana: अब हर महीने मिलेंगे 1100 रुपये, वृद्धा पेंशन योजना बिहार में बड़ा बदलाव!

Bihar Pension Yojana: अब हर महीने मिलेंगे 1100 रुपये, वृद्धा पेंशन योजना बिहार में बड़ा बदलाव!

बिहार सरकार ने सामाजिक सुरक्षा को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है। राज्य में वृद्धा पेंशन योजना बिहार, विधवा और दिव्यांग पेंशन योजना के अंतर्गत अब लाभार्थियों को 400 रुपये की जगह 1100 रुपये प्रति माह की पेंशन दी जाएगी। इस नई व्यवस्था के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 11 जुलाई को Bihar Pension Yojana के तहत राज्य के 1.11 करोड़ पेंशनधारियों के खातों में कुल 1227 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की।

 

अब हर माह की 10 तारीख को आएगी पेंशन

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि अब से प्रत्येक माह की 10 तारीख को पेंशन की राशि लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी। इस योजना का लाभ 60 लाख से अधिक लोगों को मिलेगा। पहली बार लाभार्थियों को जून माह से लागू 1100 रुपये प्रति माह की बढ़ी हुई दर से पेंशन मिली है।

 

इस पहल को राज्य के सभी 38 जिलों, प्रखंड मुख्यालयों, पंचायतों और 43 हजार से अधिक गांवों में लागू किया जाएगा, जिससे कोई भी पात्र व्यक्ति इससे वंचित न रह जाए।

 

मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों से की बातचीत

पेंशन वितरण के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुछ लाभार्थियों से संवाद भी किया। उन्होंने कहा, "2005 से पहले राज्य में पेंशन व्यवस्था लगभग ठप थी, लेकिन हमारी सरकार बनने के बाद हमने बुजुर्गों और जरूरतमंदों के लिए लगातार काम किया है।"

 

उन्होंने मंच से ही अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी पात्र लोगों को समय पर पेंशन मिले, इसमें किसी भी प्रकार की देरी या लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

 

 

समाज के कमजोर वर्गों को बड़ी राहत

Bihar Pension Yojana के अंतर्गत वृद्ध, विधवा और दिव्यांग जैसे समाज के कमजोर वर्गों को आर्थिक राहत मिलने लगी है। यह योजना वृद्धा पेंशन योजना बिहार के प्रभाव को और मजबूत करती है, जिससे वृद्धजनों की सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

 

सरकार की यह पहल समाज कल्याण की दिशा में एक बड़ा और सराहनीय कदम मानी जा रही है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?