
Chirag Paswan का बड़ा बयान: मुख्यमंत्री पद नहीं, एलजेपी कार्यकर्ता बने डिप्टी सीएम
-
Shweta
- July 4, 2025
2025 के Bihar Assembly Election को लेकर प्रदेश की राजनीति में गर्मी बढ़ चुकी है। एनडीए गठबंधन में जहां मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर नीतीश कुमार का नाम तय माना जा रहा है, वहीं महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री पद का चेहरा हैं। इन सबके बीच Chirag Paswan का एक महत्वपूर्ण बयान सामने आया है, जिससे सियासी हलचल और तेज हो गई है।
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने साफ कहा कि फिलहाल मुख्यमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है और इस पद को लेकर कोई चर्चा भी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने नीतीश कुमार को अनुभववान नेता बताते हुए कहा कि बिहार को आगे ले जाने का अनुभव सिर्फ नीतीश कुमार के पास है, इसलिए एनडीए में नेतृत्व को लेकर कोई भ्रम नहीं है।
जब उनसे पूछा गया कि अगर एनडीए की सरकार बनती है तो क्या वे Deputy CM बनना चाहेंगे, तो चिराग पासवान ने जवाब दिया, "मुझे किसी पद की लालसा नहीं है।" हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि वे चाहेंगे कि उनकी पार्टी एलजेपी (रामविलास) से कोई मेहनती कार्यकर्ता डिप्टी सीएम पद को सुशोभित करे। उन्होंने इसे एक "गंभीर पद" बताया और संकेत दिया कि पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत का फल मिलना चाहिए।
इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि चिराग पासवान का यह बयान साफ करता है कि बिहार में आगामी चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि चिराग पासवान का डिप्टी सीएम बनने से इनकार करना यह दिखाता है कि वे सत्ता की लालसा से ऊपर उठकर एनडीए की मजबूती पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
इस बयान से यह स्पष्ट हो गया है कि Chirag Paswan फिलहाल खुद मुख्यमंत्री या डिप्टी सीएम बनने की दौड़ में नहीं हैं, लेकिन वे अपनी पार्टी के लिए बड़ी भूमिका चाहते हैं। ऐसे में आने वाले समय में Bihar Assembly Election के लिए सीट शेयरिंग और भूमिका को लेकर एनडीए में क्या समीकरण बनते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1649)
- अपराध (131)
- मनोरंजन (279)
- शहर और राज्य (333)
- दुनिया (697)
- खेल (341)
- धर्म - कर्म (521)
- व्यवसाय (163)
- राजनीति (535)
- हेल्थ (164)
- महिला जगत (47)
- राजस्थान (404)
- हरियाणा (53)
- मध्य प्रदेश (52)
- उत्तर प्रदेश (187)
- दिल्ली (211)
- महाराष्ट्र (127)
- बिहार (102)
- टेक्नोलॉजी (164)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (85)
- शिक्षा (105)
- नुस्खे (70)
- राशिफल (309)
- वीडियो (1021)
- पंजाब (27)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (67)
- उत्तराखंड (1)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (0)
- गुजरात (1)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..