Dark Mode
  • day 00 month 0000
क्रैश से पहले कॉकपिट में क्या हुआ? एयर इंडिया पायलट की बातचीत आई सामने

क्रैश से पहले कॉकपिट में क्या हुआ? एयर इंडिया पायलट की बातचीत आई सामने

12 जून को एयर इंडिया विमान AI171अहमदाबाद के उड़ान भरने के बाद हुए हादसे की AAIB रिपोर्ट सामने आ गई है। जो काफी चौकाने वाले हैं। भारतीय विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) की एयर इंडिया प्लेन क्रैश की रिपोर्ट में जो फैक्ट सामने आए हैं उसके अनुसार टेकऑफ के कुछ सेकंड ही बाद विमान के दोनों इंजन अचानक बंद हो गए थे, जिससे विमान की उड़ान धीमी हो गई और विमान क्रैश हो गया। बता दें इस हादसे में 260 लोग मारे गए थे।

 
बताया जा रहा है कि AAIB रिपोर्ट में एक पायलट को दूसरे पायलट से यह पूछते हुए सुना गया कि 'आपने कटऑफ क्यों किया?, दूसरे पायलट ने जवाब दिया, 'मैंने ऐसा नहीं किया', जो संभावित तकनीकी खराबी या अनजाने में एक्टिवेशन का संकेत देता है। दोनों के कुछ सेकंड बाद ही प्लेन की गति धीमी होने लगती है और यह विमान मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग से टकरा जाता है।

 
Air India Plane Crash के 15 पेज की शुरूआती रिपोर्ट में, इसमें ना सिर्फ तकनीकी कारणों का खुलासा हुआ है, बल्कि पायलट की ऑडियो क्लिप में कॉकपिट में हुई आखिरी बातचीत ने कई सवाल संदेह में आ रहे हैं।

 

भारतीय विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) रिपोर्ट में, उड़ान भरने के मात्र तीन सेकंड बाद, दोनों इंजनों के फ्यूल कंट्रोल स्विच एक सेकंड के अंतराल में रन से कटऑफ में परिवर्तित हो गए। इस वजह से अचानक थ्रस्ट में कमी आ गई। टेकऑफ के कुछ ही पलों बाद सीसीटीवी में देखा गया कि इमरजेंसी पावर सप्लाई सिस्टम (RAT) सक्रिय हो गया और यह तभी होता है जब इंजन बंद हो जाएं।

 

फ्लाइट क्रैश अपडेट जाँच में पता चला कि एक इंजन (Engine 2) ने थोड़ी देर के लिए काम करना शुरू किया, लेकिन दूसरा इंजन (Engine 1) स्थिर नहीं हो सका। रिपोर्ट में कहा गया कि जांच में पक्षियों के टकराने के कोई प्रमाण नहीं मिले, जिससे यह कारण बाहर हो गया।

 

पायलट कॉकपिट बातचीत की जाँच में एक रिकॉर्डर से 46 घंटे का डेटा और 2 घंटे की ऑडियो रिकॉर्डिंग मिली, जिसमें हादसे का समय शामिल था। दूसरा रिकॉर्डर बुरी तरह टूटा हुआ था, उससे डेटा नहीं निकाला जा सका।


Air India Plane Crash के बाद भारत की एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने जांच शुरू की। कई देशों के एक्सपर्ट जैसे अमेरिका (NTSB), ब्रिटेन (AAIB-UK), पुर्तगाल और कनाडा की मदद से जाँच में पता चला।

 

बता दें कि 12 जून को एयर इंडिया का विमान उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद हवाई अड्डे के पास एक मेडिकल हॉस्टल परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में सवार 241 लोगों में से केवल एक यात्री ही जीवित बच पाया। विमान में सवार कुल 260 लोग मारे गए, जिनमें 229 यात्री, 12 क्रू और 19 अन्य नागरिक शामिल थे।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?