Dark Mode
  • day 00 month 0000
बिहार में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी? चुनाव आयोग पर राहुल गांधी का सीधा हमला

बिहार में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी? चुनाव आयोग पर राहुल गांधी का सीधा हमला

विपक्ष नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) शुक्रवार को ओडिशा के राजधानी भुवनेश्वर (Bhubaneswar) पहुंचे। जहाँ उन्होंने 'संविधान बचाओ समावेश' के तहत जनता को सम्बोधित करते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, बीजेपी पूरे देश में संविधान पर आक्रमण कर रही है। साथ ही यह भी कहा कि 'संविधान में ये कहीं लिखा है कि ये देश अडानी और अम्बानी जैसे अरबपतिपयों का है।'

 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनावी साजिश का आरोप लगाते हुए कहा, जिस तरह महाराष्ट्र में चुनाव चोरी किया गया, वैसे ही बिहार में चुनाव चोरी नहीं होने देंगे। चुनाव चोरी के लिए चुनाव आयोग अपना काम नहीं कर रहा है। वो बीजेपी के विंग का काम कर रहा है। महाराष्ट्र में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बीच में 1 करोड़ नए वोटर आये, किसी को नहीं मालूम यह नए वोटर कहां से आए।


Rahul Gandhi आगे कहा कि 'हमने चुनाव आयोग से कई बार कहा कि आप हमें वोटर लिस्ट दें। कल मैं गठबंधन रैली में गया और मैंने कहा कि हम बिहार में चुनाव आयोग को चोरी नहीं करने देंगे। बीजेपी को चुनाव नहीं चोरी करने देंगे। संविधान गरीबों, किसानों और मजदूरों की रक्षा करता है, न की शोषण।


विपक्ष नेता राहुल गाँधी ने आगे कहा कि 'ओडिशा की सरकार अडानी चलाते हैं, उनके लिए जगन्नाथ के रथ कोई रोके दिखाए। साथ ही उन्होंने कहा,गरीबों, दलितों को सरकार में जगह नहीं मिलती है। सबसे पहला काम जातीय जनगणना है। इससे गरीबो, दलितों को अपनी सच्ची शक्ति समझ आएगी।


राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि, ओडिशा सरकार का बस एक ही काम है। गरीब जनता की संपत्ति छीनना। पहले बीजेडी सरकार यही करती थी और अब बीजेपी सरकार यही कर रही है। एक तरफ ओडिशा की गरीब जनता, दलित, आदिवासी, पिछड़ा वर्ग, किसान और मजदूर हैं और दूसरी तरफ 5 अरबपति और बीजेपी सरकार है। ओडिशा की जनता के साथ मिलकर कांग्रेस कार्यकर्ता ही इस लड़ाई को जीत सकते हैं, कोई और नहीं।

 

कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने अपने भाषण में अडानी को भी लेकर आये और कहा अडानी ओडिशा की सरकार चलाते हैं। अडानी नरेंद्र मोदी को चलाते हैं। ओडिशा में जब जगन्नाथ यात्रा निकलती है, जब जगन्नाथ यात्रा के रथ खींचे जाते हैं, लाखों लोग इसे देखते हैं और इसके पीछे चलते हैं. फिर, एक ड्रामा होता है। अडानी और उनके परिवार के लिए रथ रोक दिए जाते हैं। इससे आपको ओडिशा सरकार की सारी बातें समझ आ जाएंगी। यह ओडिशा सरकार नहीं, अडानी जैसे 5 अरबपतियों की सरकार है। इनका लक्ष्य आपकी जमीन, जंगल और भविष्य को लूटना है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?