
Loudspeakers in Maharashtra: फडणवीस की चेतावनी के बाद 3367 धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए गए
-
Shweta
- July 12, 2025
महाराष्ट्र सरकार ने राज्यभर में ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में जानकारी दी कि राज्य के विभिन्न पूजा स्थलों से 3,367 लाउडस्पीकर हटाए जा चुके हैं। यह कार्य बिना किसी धार्मिक तनाव के शांतिपूर्वक ढंग से किया गया है।
मुंबई में सबसे ज्यादा कार्रवाई
मुख्यमंत्री के अनुसार, अकेले मुंबई में 1,608 लाउडस्पीकर हटाए गए हैं। इनमें 1,150 मस्जिदों, 48 मंदिरों, 10 चर्च, 4 गुरुद्वारों और 147 अन्य धार्मिक स्थलों के लाउडस्पीकर शामिल हैं। महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर (Loudspeakers in Maharashtra) के खिलाफ यह कार्रवाई मुंबई पुलिस द्वारा पूरी सावधानी और संवेदनशीलता के साथ की गई है।
दोबारा लाउडस्पीकर लगाने पर सख्त चेतावनी
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि अगर किसी भी धार्मिक स्थल पर बिना अनुमति के लाउडस्पीकर दोबारा लगाए गए तो संबंधित पुलिस स्टेशन के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया जाएगा। यह मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की चेतावनी (Devendra Fadnavis warning) पूरे राज्य के लिए है और इसका उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
विशेष अवसरों पर ही छूट
फडणवीस ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के निर्देशों के तहत रात 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति नहीं है। हालांकि कुछ पर्वों जैसे गणपति उत्सव, नवरात्रि, और डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती जैसे विशेष अवसरों पर रात 12 बजे तक छूट दी जाती है।
विचारों के प्रदूषण पर तंज
विधानसभा में जब एनसीपी विधायक अनिल पाटील ने सांसद संजय राउत की ओर इशारा करते हुए पूछा कि “रोज़ सुबह जो लाउडस्पीकर बजता है, उसका क्या?” तो इस पर सीएम ने चुटकी लेते हुए जवाब दिया, “ध्वनि प्रदूषण पर कानून है, लेकिन विचारों के प्रदूषण पर अब तक कोई कानून नहीं बना।”
नॉइस पॉल्यूशन पर नियंत्रण की दिशा में अहम कदम
सरकार का यह फैसला न केवल धार्मिक सौहार्द बनाए रखने का उदाहरण है, बल्कि महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर (Loudspeakers in Maharashtra) को लेकर लंबे समय से उठ रही जन शिकायतों को दूर करने का भी प्रयास है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की चेतावनी (Devendra Fadnavis warning) से साफ है कि राज्य सरकार ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ पूरी तरह सख्त है और किसी भी प्रकार की ढिलाई अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1712)
- अपराध (131)
- मनोरंजन (282)
- शहर और राज्य (334)
- दुनिया (719)
- खेल (346)
- धर्म - कर्म (531)
- व्यवसाय (164)
- राजनीति (536)
- हेल्थ (165)
- महिला जगत (48)
- राजस्थान (413)
- हरियाणा (53)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (189)
- दिल्ली (215)
- महाराष्ट्र (135)
- बिहार (112)
- टेक्नोलॉजी (165)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (89)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (70)
- राशिफल (317)
- वीडियो (1028)
- पंजाब (30)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (67)
- उत्तराखंड (1)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (0)
- गुजरात (2)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..