Dark Mode
  • day 00 month 0000
खराब दाल पर भड़के शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड़, कैंटीन कर्मचारी से की मारपीट

खराब दाल पर भड़के शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड़, कैंटीन कर्मचारी से की मारपीट

महाराष्ट्र के Mumbai में मारपीट जारी है। मंगलवार को एकनाथ शिंदे सेना के MLA संजय गायकवाड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वे कैंटीन कर्मचारी को पीटते नजर आ रहे हैं। ये मामला आकाशवाणी एमएलए हॉस्टल का है। एकनाथ शिंदे सेना के MLA ने खाने का ऑर्डर दिया था, खाने में खराब दाल उन्हें दी गई। इस पर संजय गायकवाड़ ने अपना आपा खो बैठे और उन्होंने कैंटीन चालक की पिटाई कर दी।

 

बुलढाणा विधायक संजय गायकवाड आजकल आमदार निवास में रह रहे हैं। वे रात का खाना कैंटीन में खा रहे थे। तभी उन्हें जो दाल दी गई, वह घटिया क्वॉलिटी की थी, जिससे वे गुस्सा हो गए। वह बिना कपड़े बदले, कमर में तौलिया लपेटे सीधे कैंटीन पहुंचे और दाल किसने बनाई, यह पूछने लगे।


संजय गायकवाड़ गुस्से में कैंटीन मैनेजर को बुलाने कहते हैं और जब वह आता है, तो उसे दाल सूंघने को कहते हैं। इसके तुरंत बाद वह उसे थप्पड़ मारते हैं और फिर दो और थप्पड़ जड़ देते हैं। इसके बाद गायकवाड़ उसे इतनी जोर से मुक्का मारते हैं कि वह जमीन पर गिर पड़ता है। संजय गायकवाड़ ने बताया कि दाल खाने के बाद उन्हें उल्टी हुई और पेट में दर्द होने लगा।

 

 

बुलढाणा विधायक ने खराब दाल विवाद को लेकर कैंटीन ऑपरेटर के खिलाफ फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन में शिकायत दर्ज कराने की भी धमकी दी। मारपीट को लेकर विधायक संजय गायकवाड़ ने बुधवार को कहा- वहां खाने की क्वालिटी अच्छी नहीं थी। मुझे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है। मारपीट पर अभी शिवसेना की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?