Dark Mode
  • day 00 month 0000
गाजा में शांति की शुरुआत: इजरायल-हमास ने पीस प्लान के पहले चरण पर जताई सहमति, डोनाल्ड ट्रंप ने किया ऐलान

गाजा में शांति की शुरुआत: इजरायल-हमास ने पीस प्लान के पहले चरण पर जताई सहमति, डोनाल्ड ट्रंप ने किया ऐलान

गाजा शांति समझौता की दिशा में बड़ी सफलता मिली है। अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने बुधवार को घोषणा की कि इजरायल-हमास पीस प्लान के पहले चरण पर दोनों पक्ष सहमत हो गए हैं। इस गाजा में शांति की शुरुआत के तहत युद्धविराम होगा, बंधकों और कैदियों की रिहाई की जाएगी। ट्रंप ने इस समझौते को “मजबूत और स्थायी शांति की ओर बड़ा कदम” बताया। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि गाजा में जंग खत्म हो और गाजा संकट समाधान की दिशा में काम तेज़ हो।

 

Donald Trump ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, “इसका मतलब है कि सभी बंधकों को बहुत जल्द रिहा कर दिया जाएगा और इजरायल अपनी सेना को तय की गई सीमा तक वापस बुला लेगा। यह इजरायल-हमास संघर्ष विराम की दिशा में पहला बड़ा कदम है।” ट्रंप ने कहा कि इस समझौते में सभी पक्षों के साथ निष्पक्ष व्यवहार किया जाएगा। उन्होंने इस ऐतिहासिक कदम को Middle East peace deal 2025 का अहम हिस्सा बताया और कहा कि यह केवल गाजा नहीं बल्कि पूरे मध्य पूर्व में स्थायी शांति की उम्मीद जगाता है।

 

इस गाजा शांति समझौता के तहत हमास इस हफ्ते 20 जीवित बंधकों को रिहा करेगा, जबकि इजरायल गाजा के ज्यादातर इलाकों से सेना हटाना शुरू करेगा। हालांकि, भविष्य के विवादित मुद्दों पर अभी भी बातचीत जारी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिस्र, कतर, अमेरिका और इजरायल के वार्ताकार कई दिनों से इस Israel Hamas agreement को लेकर चर्चा कर रहे थे। ट्रंप ने कहा कि ये “महीनों की सबसे बड़ी सफलता” है और अब गाजा में शांति की शुरुआत हो चुकी है।

 

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी इस समझौते को “राष्ट्रीय और नैतिक जीत” बताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “ईश्वर की कृपा से हम अपने सभी लोगों को वापस घर लाएंगे। यह दिन हमारे लिए ऐतिहासिक है।” नेतन्याहू ने Donald Trump को इस शांति प्रयास के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि यह इजरायल-हमास संघर्ष विराम की दिशा में ठोस प्रगति है। उन्होंने आगे कहा कि गाजा संकट समाधान के लिए अब सबको मिलकर काम करना होगा ताकि यह समझौता टिकाऊ साबित हो।

 

जानकारी के मुताबिक ट्रंप का गाजा शांति ऐलान केवल एक राजनीतिक उपलब्धि नहीं बल्कि एक मानवीय सफलता के रूप में देखा जा रहा है। व्हाइट हाउस ने भी सोशल मीडिया पर ट्रंप को “Peace President” बताया। इस Middle East peace deal 2025 के तहत गाजा में मानवीय सहायता के लिए पांच नए क्रॉसिंग खोले जाएंगे, जिससे लोगों तक राहत सामग्री पहुंच सके। इस समझौते की गारंटी अमेरिका, मिस्र, कतर और तुर्की ने दी है ताकि दोनों पक्ष जब तक इसकी शर्तों का पालन करते हैं, तब तक हमले दोबारा शुरू न हों।

 

सूत्रों के अनुसार, मिस्र के शर्म अल-शेख में हुई वार्ता के दौरान Israel Hamas agreement की रूपरेखा तय की गई थी। वहां अमेरिकी, इजरायली, मिस्री और कतरी प्रतिनिधियों ने इस समझौते को अंतिम रूप दिया। कतर ने मध्यस्थता में अहम भूमिका निभाई। कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल-थानी ने भी बातचीत में हिस्सा लिया। ट्रंप ने कतर और तुर्की को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने गाजा शांति समझौता को संभव बनाने में बड़ी भूमिका निभाई।

 

नेतन्याहू और Donald Trump के बीच फोन पर बातचीत भी हुई, जिसमें दोनों नेताओं ने इस इजरायल-हमास पीस प्लान पर सहमति जताने के लिए एक-दूसरे को बधाई दी। नेतन्याहू ने ट्रंप को इजरायली संसद “नेसेट” को संबोधित करने के लिए आमंत्रित भी किया। उन्होंने कहा कि “यह गाजा में शांति की शुरुआत का दिन है और अब हमें इसे स्थायी बनाना है।”

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाजा संकट समाधान के लिए अब बातचीत का दूसरा चरण शुरू होगा, जिसमें गाजा के शासन, हमास के हथियार छोड़ने और भविष्य की सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की जाएगी। यह Middle East peace deal 2025 आने वाले समय में गाजा और पूरे क्षेत्र के लिए शांति और स्थिरता की नई राह खोल सकती है।

 

ट्रंप का गाजा शांति ऐलान 7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले के बाद शुरू हुए युद्ध को खत्म करने की दिशा में अब तक का सबसे बड़ा कदम माना जा रहा है। उस हमले में करीब 1,200 लोग मारे गए थे, और जवाबी कार्रवाई में इजरायल ने गाजा में लगातार हमले किए थे जिनमें हजारों निर्दोष लोग मारे गए। अब इस गाजा शांति समझौता के जरिए उम्मीद है कि इजरायल-हमास संघर्ष विराम कायम रहेगा और गाजा में एक नए सवेरे की शुरुआत होगी।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?