
पीएम मोदी ने मुंबई में ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर से की अहम मुलाकात, जानें क्या हुई बातचीत
-
Anjali
- October 9, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मुलाकात की। इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने हाल ही में हुए भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौते के महत्व पर विस्तार से चर्चा की। जानकारी के मुताबिक इस दौरान व्यापार, निवेश, टेक्नोलॉजी, डिफेंस, शिक्षा और क्लाइमेट एक्शन जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर बातचीत हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर की यह मुंबई मुलाकात भारत-ब्रिटेन संबंध और रणनीतिक साझेदारी को नई दिशा देने वाली है।
भारत-ब्रिटेन व्यापार समझौता और अवसर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर ने हाल ही में हुए भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौते (FTA) के अवसरों पर चर्चा की। जानकारी के मुताबिक स्टार्मर ने कहा कि यह समझौता ब्रिटेन का यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के बाद सबसे बड़ा व्यापार समझौता है और भारत के लिए भी यह सबसे बड़ा समझौता है। दोनों नेताओं ने इस अवसर को भारत-ब्रिटेन संबंध मजबूत करने और अंतरराष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने वाला बताया। विजन 2035 रोडमैप के तहत व्यापार, निवेश, टेक्नोलॉजी और डिफेंस में साझेदारी बढ़ाने पर जोर दिया गया।
विजन 2035: लंबी अवधि की रणनीतिक साझेदारी
मुंबई मुलाकात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर ने विजन 2035 रोडमैप के तहत भारत-ब्रिटेन संबंध और रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर चर्चा की। यह रोडमैप अगले 10 साल में व्यापार, निवेश, टेक्नोलॉजी, रक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य और क्लाइमेट एक्शन जैसे क्षेत्रों पर केंद्रित है। दोनों नेताओं ने कहा कि भारत-यूके संवाद केवल व्यापार तक सीमित नहीं होगा बल्कि अंतरराष्ट्रीय सहयोग और सांस्कृतिक संबंधों को भी मजबूत करेगा।
सीईओ फोरम और ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में भागीदारी
जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर ने सीईओ फोरम और ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 में भी हिस्सा लिया। इसमें 100 से अधिक कंपनियों और उद्योग जगत के नेताओं ने भाग लिया। इस दौरान भारत-ब्रिटेन संबंध, व्यापार और निवेश के नए अवसरों पर चर्चा हुई। स्टार्मर ने बताया कि यह प्रतिनिधिमंडल ब्रिटेन का अब तक का सबसे बड़ा है, और इससे रणनीतिक साझेदारी को मजबूती मिलेगी।
आर्थिक और निवेश महत्व
ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ भारत आए प्रतिनिधिमंडल में उद्योगपति, इंजीनियर और शिक्षाविद शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्टार्मर ने इस प्रतिनिधिमंडल के साथ निवेश और व्यापार बढ़ाने पर विस्तृत अहम बातचीत की। जानकारी के मुताबिक 64 भारतीय कंपनियां ब्रिटेन में कुल 1.3 अरब पाउंड का निवेश करेंगी। इससे 7,000 नई नौकरियां पैदा होंगी और 6 लाख मौजूदा नौकरियों को मजबूती मिलेगी।
रक्षा और टेक्नोलॉजी सहयोग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर ने डिफेंस और टेक्नोलॉजी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने भारत-ब्रिटेन संबंध को तकनीकी और सुरक्षा क्षेत्रों में और मजबूत करने का निर्णय लिया। इस दौरान कृत्रिम बुद्धिमत्ता, दूरसंचार और रक्षा प्रौद्योगिकी में अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने का भी लक्ष्य तय हुआ।
सांस्कृतिक और शैक्षिक सहयोग
भारत पहुंचे ब्रिटिश प्रतिनिधिमंडल में विश्वविद्यालयों के कुलपति, सांस्कृतिक क्षेत्र के प्रमुख और इनोवेटर शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कीर स्टार्मर ने कहा कि इससे भारत-ब्रिटेन संबंध में शैक्षिक, सांस्कृतिक और नवाचार क्षेत्र में भी मजबूती आएगी। बातचीत के दौरान फिल्म, शिक्षा और रिसर्च साझेदारी बढ़ाने पर भी जोर दिया गया।
वैश्विक और रणनीतिक महत्व
ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर की यह पहली भारत यात्रा है। यह दौरा भारत-ब्रिटेन संबंध को वैश्विक स्तर पर नई ताकत देगा। जुलाई 2025 में हुए मुक्त व्यापार समझौते से दोनों देशों के व्यापार और निवेश को बढ़ावा मिलेगा। स्टार्मर ने कहा कि यह समझौता भारत को 2028 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने में मदद करेगा। अंतरराष्ट्रीय सहयोग और निवेश के नए अवसर पैदा होंगे, जिससे दोनों देशों के रणनीतिक साझेदारी और मजबूत होंगे।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2284)
- अपराध (156)
- मनोरंजन (388)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (949)
- खेल (420)
- धर्म - कर्म (710)
- व्यवसाय (190)
- राजनीति (579)
- हेल्थ (196)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (533)
- हरियाणा (68)
- मध्य प्रदेश (69)
- उत्तर प्रदेश (262)
- दिल्ली (297)
- महाराष्ट्र (192)
- बिहार (247)
- टेक्नोलॉजी (204)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (121)
- शिक्षा (118)
- नुस्खे (86)
- राशिफल (405)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (22)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (94)
- उत्तराखंड (20)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (15)
- हिमाचल प्रदेश (4)
- पश्चिम बंगाल (11)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (3)
- त्योहार (39)
- लाइफ स्टाइल (15)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..