Dark Mode
  • day 00 month 0000
राजस्थान की आज की 09 अक्टूबर 2025 की 11 खबरें

राजस्थान की आज की 09 अक्टूबर 2025 की 11 खबरें

  • बीकानेर में कांग्रेस प्रभारी राजेश लिलोठिया ने प्रेस वार्ता की और कहा कि राहुल गांधी ही आज जनभावनाओं की सच्ची आवाज हैं और भाजपा की विभाजनकारी राजनीति से देश परेशान है। उन्होंने लोकतंत्र पर खतरे और बढ़ती हिंसा पर चिंता जताते हुए भाजपा की मानसिकता पर सवाल उठाए।
  • राजस्थान राज्य शैक्षिक एवं अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद उदयपुर के निर्देशानुसार डीग में तीन दिवसीय जिला स्तरीय विज्ञान मेले 2025-26 का शुभारंभ हुआ। जिला शिक्षा अधिकारी मनोज खुराना ने मुख्य आतिथ्य में शिरकत की, वहीं प्रतिभागियों ने "स्टीम फॉर विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत" थीम पर मॉडल प्रस्तुत किए।
  • कोटा पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौत्तम के नेतृत्व में ओपरेशन गरुडव्यूह के तहत जवाहर नगर थाने ने हथियार, अवैध शराब और मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन आरोपी गिरफ्तार और छह लावारिस मोटरसाइकिल जब्त की हैं।
  • बीकानेर में कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर रंधावा और PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने सरकार की नाकामी पर कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि जनता त्रस्त है और राज्य में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह बिगड़ा हुआ है, साथ ही अंता में कांग्रेस उपचुनाव जीतने का भरोसा जताया।
  • बारां साइबर पुलिस ने टेलीग्राम के फर्जी पार्ट-टाइम बिजनेस ग्रुप के जरिए 11 लाख से अधिक की ठगी का खुलासा कर आरोपी को सीकर से गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
  • कोटा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पास एक बदमाश ने मोटरसाइकिल सवार बुजुर्ग से 10,000 की लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने महावीर नगर थाने में शिकायत दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।
  • कोटपुतली के माधोसिंहपुरा में हत्या के मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिसने मोबाइल लूट के इरादे से वारदात स्वीकार की ।
  • उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने राजकीय आवास पर जनसुनवाई कार्यक्रम में प्रदेशवासियों की समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही जमवारामगढ़ विधायक महेन्द्रपाल मीणा से विकास कार्यों पर चर्चा की।
  • अलवर के सेन्ट्रल ट्रेनिंग कॉलेज बेरावास में 24 वें कंडेंस और 172 वें नॉन जीडी बैच के 36 हिमवीरों का भव्य दीक्षांत एवं शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर नए प्रशिक्षणार्थियों ने भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की सेवा में समर्पित होने की शपथ ली।
  • जोगाराम पटेल से सिविल लाइंस स्थित आवास पर श्री राजेश्वर भगवान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सेवा समिति, बालोतरा के पदाधिकारियों ने भेंट की। समिति द्वारा आयोजित प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आमंत्रण प्राप्त कर उन्होंने गहरी श्रद्धा और प्रसन्नता व्यक्त की।
  • कोटा में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जनसुनवाई आयोजित कर आमजन की समस्याएं सुनी और समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि- "जनसेवा का संकल्प, जनता के संग।"

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?