Dark Mode
  • day 00 month 0000
राजस्थान की 06 अक्टूबर 2025 की प्रमुख 11 खबरें

राजस्थान की 06 अक्टूबर 2025 की प्रमुख 11 खबरें

  • जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के ICU में भीषण आग से 8 लोगों की दर्दनाक मौत हुई, जिससे पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई। सीएम भजनलाल ने देर रात अस्पताल पहुंचकर उच्चस्तरीय जांच समिति के गठन के निर्देश दिए।
  • गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जयपुर SMS अस्पताल अग्निकांड पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की आर्थिक प्रगति की सराहना करते हुए स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया।
  • डीग में पूर्व राज्यकर्मियों को RGHS योजना के तहत दवाएं नहीं मिलने से रोष फैल गया है, वहीं बिल भुगतान में देरी और रिजेक्शन के चलते दवा विक्रेता भी परेशान हैं। इस पर गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह ने बताया कि पूर्व में हुए घोटालों की जांच जारी है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
  • बारां जिले में तेज बारिश देखने को मिली, जिसके चलते गर्मी से लोगों को राहत मिली है। किसानों की फसल को लेकर बेचैनी बढ़ी साथ ही धान की फसलो को लाभ हुआ ।
  • विनायक कैम्पस नायला में नवरात्रि पर्व पर भक्ति, उमंग और सांस्कृतिक रंगों से सजे डांडिया महोत्सव का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि चेयरमैन डॉ. विमल मीणा ने दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। रंगारंग प्रस्तुतियों, सामूहिक डांडिया नृत्य और विद्यार्थियों की उमंग ने आयोजन को भक्तिमय वातावरण में बदल दिया।
  • बीकानेर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में हुई बे मौसम बारिश से मौसम सुहाना जरूर हुआ, लेकिन किसानों की मोठ और मूंग की तैयार फसलों को भारी नुकसान की आशंका ने चिंता बढ़ा दी । जलभराव से शहर का जनजीवन प्रभावित हुआ, वहीं मौसम विभाग ने आज भारी बारिश की संभावना जताई है।
  • तिजारा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर भव्य पथ संचलन आयोजित किया गया, जो स्कूल से शुरू होकर रामलीला मैदान तक निकला। संचलन में बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने भाग लिया, नागरिकों ने पुष्प वर्षा की ।
  • शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जयपुर स्थित राजकीय आवास पर "जन संवाद – समस्याओं का समाधान" कार्यक्रम में आमजन की समस्याएं सुनकर निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनसेवा ही उनका संकल्प और समाधान ही उनकी प्राथमिकता है।
  • जोधपुर रेल मंडल पर स्वच्छता पखवाड़े के तहत "स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस" मनाया गया, जिसमें मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों की गहन सफाई का विशेष अभियान चलाया गया। यह पहल यात्रियों को स्वच्छ यात्रा अनुभव देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रही।
  • भाजपा कोटा देहात के पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र में पीपल्दा और अयाना मंडलों में "आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान-2025" पर कार्यशालाओं का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में जिला अध्यक्ष उपस्थित रहे। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष, प्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
  • सी.पी. जोशी ने चित्तौड़गढ़ में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा आयोजित इंस्पायर अवॉर्ड मानक 2024-25 की जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ किया, जहाँ उन्होंने छात्र-छात्राओं के मॉडल्स का अवलोकन कर नवाचार की सराहना की।


ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?