
अश्विन ने कहा अगर विराट-रोहित India A नहीं खेलेंगे तो वर्ल्ड कप में जगह मुश्किल
-
Chhavi
- October 9, 2025
अश्विन का बयान: विराट और रोहित को दिखाना होगा समर्पण
पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर विराट कोहली वर्ल्ड कप 2027 की योजना में बने रहना चाहते हैं तो उन्हें अपनी प्रतिबद्धता और मेहनत दिखानी होगी। उन्होंने साफ कहा कि केवल नाम, अनुभव या पुराने रिकॉर्ड से कोई खिलाड़ी टीम में नहीं रहेगा। अश्विन ने बताया कि चयन समिति और कोच गौतम गंभीर ने इस बात को लेकर स्पष्ट रूप से विचार किया है कि क्या विराट और रोहित टीम की भविष्य की योजना में शामिल हैं, और अगर हैं तो क्या वे अगले दो साल तक सिर्फ एक फॉर्मेट में खेलकर खुद को फॉर्म और फिटनेस में बनाए रख पाएंगे। अश्विन ने जोर दिया कि अगर दोनों वर्ल्ड कप में बने रहना चाहते हैं तो उन्हें रोहित शर्मा India A और इंडिया ए सीरीज़ वर्ल्ड कप जैसी घरेलू प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना होगा। उनका कहना था कि यह सिर्फ सिलेक्शन का आधार नहीं है, बल्कि यह चयनकर्ताओं को दिखाने का तरीका है कि खिलाड़ी वर्ल्ड कप के लिए गंभीर हैं और अपने शरीर और खेल दोनों में खुद को तैयार रख रहे हैं। अश्विन ने यह भी कहा कि पिछले सालों में कुछ खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट से बचते रहे हैं, और ऐसे में यह कदम उन्हें अपने खेल को लेकर जवाबदेह बनाने का मौका देता है। उन्होंने साफ किया कि यह फैसला विराट कोहली वर्ल्ड कप 2027 को लेकर टीम के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए लिया गया है।
भविष्य की तैयारी और गिल का समर्थन
अश्विन ने शुबमन गिल को नया वनडे कप्तान बनाए जाने के फैसले का भी समर्थन किया। उनका कहना था कि अगर रोहित शर्मा India A या राष्ट्रीय टीम में फिट नहीं रहते हैं, तो टीम को अगले वर्ल्ड कप तक नया लीडर तैयार करने का पर्याप्त समय मिलेगा। अश्विन ने बताया कि इंडिया ए सीरीज़ वर्ल्ड कप और विजय हजारे ट्रॉफी में खेलना खिलाड़ियों के लिए केवल चयन का आधार नहीं है, बल्कि यह दिखाने का तरीका है कि वे टीम के लिए कितने गंभीर हैं। सोशल मीडिया पर विराट और रोहित के प्रशिक्षण वीडियो वायरल हो रहे हैं, लेकिन अश्विन ने इसे केवल उनकी तैयारी का हिस्सा बताया। उन्होंने कहा कि असली सवाल यह है कि क्या ये दोनों खिलाड़ी अगले विराट कोहली वर्ल्ड कप 2027 तक अपनी फॉर्म और फिटनेस बनाए रख पाएंगे। अश्विन ने जोर दिया कि चयनकर्ताओं ने यह कदम पूरी सोच-समझ के साथ उठाया है, ताकि अगर कोई सीनियर खिलाड़ी अचानक फिट न रहे या टीम की जरूरत के अनुसार प्रदर्शन न कर सके, तो टीम के पास विकल्प मौजूद हों। उन्होंने कहा कि अगर दोनों खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में हिस्सा नहीं लेंगे, तो उन्हें वर्ल्ड कप योजना में जगह बनाना मुश्किल होगा। यह बयान स्पष्ट रूप से यह दिखाता है कि रोहित शर्मा India A और घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेना अब सिर्फ इच्छा का विषय नहीं है, बल्कि टीम में बने रहने के लिए अनिवार्य हो गया है। इस तरह, अश्विन ने साफ किया कि टीम के भविष्य और इंडिया ए सीरीज़ वर्ल्ड कप की तैयारी में सभी खिलाड़ियों का समर्पण और गंभीरता बेहद जरूरी है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2284)
- अपराध (156)
- मनोरंजन (388)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (949)
- खेल (420)
- धर्म - कर्म (710)
- व्यवसाय (190)
- राजनीति (579)
- हेल्थ (196)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (533)
- हरियाणा (68)
- मध्य प्रदेश (69)
- उत्तर प्रदेश (262)
- दिल्ली (297)
- महाराष्ट्र (192)
- बिहार (247)
- टेक्नोलॉजी (204)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (121)
- शिक्षा (118)
- नुस्खे (86)
- राशिफल (405)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (22)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (94)
- उत्तराखंड (20)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (15)
- हिमाचल प्रदेश (4)
- पश्चिम बंगाल (11)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (3)
- त्योहार (39)
- लाइफ स्टाइल (15)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..