
ऑनलाइन सट्टेबाजी घोटाले में गूगल और Meta फंसे, ED ने भेजा नोटिस
-
Manjushree
- July 19, 2025
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को गूगल और मेटा (फेसबुक) पर समन जारी कर बड़ी कार्रवाई की है। कार्रवाई में अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स के मामले में की जा रही जांच का हिस्सा है। दोनों कंपनियों को 21 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
Betting Scam में ईडी ने कहा है कि गूगल और मेटा ने उन ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स को प्रचार-प्रसार के लिए प्लेटफॉर्म प्रदान किया, जो फिलहाल मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला लेनदेन जैसे गंभीर आर्थिक अपराधों के मामलों में जांच के घेरे में हैं। ईडी के आरोप है कि उन्होंने इन ऐप्स से जुड़ी वेबसाइट्स को प्रमुख विज्ञापन की प्रमुखता दी, जिससे इनकी पहुंच और लोकप्रियता तेजी से बढ़ी।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) की अब तक की जांच के अनुसार,ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स खुद को 'स्किल बेस्ड गेमिंग प्लेटफॉर्म' बताते हैं, लेकिन असल में इनमें अवैध करोड़ों रुपये की काली कमाई की गई है, और इसे हवाला चैनलों के ज़रिए देश से बाहर भेजा जाता था।
ED ने 7 दिसंबर, 2024 को महादेव Online Betting Scam मामले में चल रही मनी लॉन्ड्रिंग जांच में लगभग 388 करोड़ रुपये की नई संपत्ति कुर्क की थी, जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न उच्च पदस्थ राजनेताओं और नौकरशाहों के शामिल होने का आरोप था। ED का दावा था कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इस ऐप के प्रमोटर्स से 500 करोड़ की रकम कमाई थी।
ईडी ने हाल ही में 29 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया, जिसमें सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स भी शामिल है। मनी लॉन्ड्रिंग केसमें सेलेब्रिटीज के दिग्गज कलाकार जैसे प्रकाश राज, राणा दग्गुबाती और विजय देवरकोंडा शामिल हैं। आरोप है कि उन्होंने इन ऐप्स का प्रचार-प्रसार कर के भारी रकम जोड़ी।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1759)
- अपराध (132)
- मनोरंजन (288)
- शहर और राज्य (337)
- दुनिया (740)
- खेल (353)
- धर्म - कर्म (539)
- व्यवसाय (165)
- राजनीति (536)
- हेल्थ (169)
- महिला जगत (48)
- राजस्थान (422)
- हरियाणा (55)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (192)
- दिल्ली (219)
- महाराष्ट्र (139)
- बिहार (121)
- टेक्नोलॉजी (168)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (90)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (71)
- राशिफल (324)
- वीडियो (1033)
- पंजाब (30)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (69)
- उत्तराखंड (1)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (1)
- गुजरात (2)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..