बिहार के दरभंगा में बोले योगी आदित्यनाथ-‘पप्पू, टप्पू और अप्पू’ गांधीजी के तीन नए बंदर
-
Anjali
- November 3, 2025
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए दरभंगा रैली में जोरदार हमला बोला। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने कहा कि बिहार में बीजेपी प्रचार तेज़ी से आगे बढ़ रहा है और जनता एक बार फिर एनडीए को जिताने के मूड में है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा में महागठबंधन पर करारा प्रहार करते हुए कांग्रेस, आरजेडी और सपा को “हिंदू विरोधी” बताया। उन्होंने कहा कि बिहार में कांग्रेस समर्थित आरजेडी सरकार के समय गरीबों का राशन तक लूट लिया गया था, जबकि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ का बयान चुनावी माहौल में चर्चा का विषय बन गया जब उन्होंने दरभंगा रैली में कहा कि “गांधीजी के तीन बंदर थे, जो कहते थे बुरा मत देखो, बुरा मत बोलो और बुरा मत सुनो, लेकिन आज महागठबंधन के तीन नए बंदर हैं , पप्पू, टप्पू और अप्पू।” उन्होंने कहा कि पप्पू सच बोल नहीं सकता, टप्पू अच्छा देख नहीं सकता और अप्पू सच सुन नहीं सकता। यह बयान पूरे बिहार चुनाव 2025 के प्रचार में नया रंग भर गया है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिहार में आरजेडी और कांग्रेस के शासनकाल में 70 से अधिक नरसंहार हुए थे और अपराध चरम पर था। उन्होंने कहा कि अब वही लोग बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में विकास की बात कर रहे हैं, जो कभी बिहार को कट्टा-बंदूक के साये में लेकर चले थे। उन्होंने कहा कि अब बिहार में बीजेपी प्रचार जनता के बीच तेजी से बढ़ रहा है और लोग एनडीए को ही विकास और सुरक्षा का प्रतीक मान रहे हैं।
दरभंगा रैली में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आरजेडी, कांग्रेस और सपा जैसे दल “राम विरोधी और हिंदू विरोधी” हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कहा था कि राम हैं ही नहीं, जबकि सपा ने उत्तर प्रदेश में राम भक्तों पर गोली चलवाई थी। उन्होंने कहा कि यही पार्टियां अब बिहार में फिर से जंगलराज लाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन बिहार की जनता उन्हें जवाब देने के लिए तैयार है। योगी आदित्यनाथ का बयान लगातार सुर्खियों में है क्योंकि उन्होंने कहा कि “आज INDI गठबंधन के तीन बंदर बिहार की सुरक्षा में सेंध लगाने का काम कर रहे हैं।”
सीएम योगी आदित्यनाथ ने रैली में कहा कि कांग्रेस ने कश्मीर को विवादित बनाकर हिंदू समाज के साथ अन्याय किया था। उन्होंने कहा कि आज मोदी सरकार ने कश्मीर को आतंकवाद से मुक्त कराया है और अब मिथिला का कोई भी व्यक्ति वहां जाकर बस सकता है। उन्होंने कहा कि यह आत्मनिर्भर भारत और मजबूत राष्ट्र की दिशा में एक बड़ा कदम है। इसी मंच से योगी आदित्यनाथ का बयान गूंजा कि “जो भारत को तोड़ना चाहते हैं, वे अब खुद बिखरने लगे हैं।”
उन्होंने कहा कि पहले बिहार में त्योहारों के समय तनाव और भय का माहौल रहता था, लेकिन एनडीए की सरकार आने के बाद विकास और शांति का दौर शुरू हुआ है। बिहार में बीजेपी प्रचार के दौरान योगी आदित्यनाथ ने जनता से अपील की कि वे “बंटेंगे नहीं, कटेंगे भी नहीं” के मंत्र को अपनाएं। उन्होंने कहा कि “जब हम सब एकजुट रहेंगे, तो बिहार सुरक्षित भी रहेगा और समृद्ध भी बनेगा।”
दरभंगा रैली में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “उत्तर प्रदेश में हमने माफियाओं की छाती पर बुलडोजर चलाया है। आज यूपी अपराध और दंगे से मुक्त है, क्योंकि जो भी दंगा करेगा, उसकी संपत्ति जब्त की जाएगी और उसी से गरीबों का विकास किया जाएगा।” उन्होंने कहा कि यही नीति अब बिहार में भी लागू करनी होगी ताकि यहां भी राम राज्य की नींव रखी जा सके।
चुनावी माहौल में योगी आदित्यनाथ का बयान और पप्पू टप्पू और अप्पू वाला तंज पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में यह बयान एनडीए के लिए एक नया नारा बनता दिख रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार को अब ऐसे नेतृत्व की जरूरत है जो सुरक्षा, विकास और सम्मान के रास्ते पर ले जाए, और वह केवल एनडीए ही कर सकता है। बिहार में बीजेपी प्रचार के दौरान सीएम योगी का यह संदेश साफ था ,“जंगलराज नहीं, सुशासन ही बिहार की पहचान है।”
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2426)
- अपराध (163)
- मनोरंजन (441)
- शहर और राज्य (340)
- दुनिया (1038)
- खेल (454)
- धर्म - कर्म (771)
- व्यवसाय (193)
- राजनीति (597)
- हेल्थ (209)
- महिला जगत (57)
- राजस्थान (572)
- हरियाणा (80)
- मध्य प्रदेश (74)
- उत्तर प्रदेश (291)
- दिल्ली (336)
- महाराष्ट्र (211)
- बिहार (358)
- टेक्नोलॉजी (225)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (133)
- शिक्षा (126)
- नुस्खे (97)
- राशिफल (431)
- वीडियो (1054)
- पंजाब (40)
- ट्रैवल (26)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (100)
- उत्तराखंड (28)
- तेलंगाना (3)
- छत्तीसगढ (11)
- गुजरात (23)
- हिमाचल प्रदेश (4)
- पश्चिम बंगाल (15)
- असम (2)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (4)
- त्योहार (65)
- लाइफ स्टाइल (65)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..