Robot Era STAR1 : चीन ने Tesla को दी मात! STAR1 बना दुनिया का सबसे तेज दौड़ने वाला रोबोट
- Anjali
- October 22, 2024
Robot Era STAR1 : टेक्नोलॉजी के मामले में चीन को काफी एडवांस देश माना जाता है। हाल ही में चीन ने दुनिया का सबसे तेज दौड़ने वाला रोबोट बनाकर इसे साबित भी किया है। अमेरिकी अरबपति बिजनेसमैन एलन मस्क की टेस्ला कंपनी एक ह्यूमनॉइड रोबोट ‘टेस्ला ऑप्टिमस’ बनाने पर काम कर रही है। लेकिन चीन के रोबोट की रफ्तार ने टेस्ला के रोबोट को पीछे छोड़ दिया है। जिस चाइनीज रोबोट की यहां बात हो रही है, उसका नाम STAR1 है। इसे Robot Era नामक कंपनी ने बनाया है।
एक प्रोमोशनल वीडियो में Robot Era की टीम ने नॉर्थ-वेस्ट चीन के गोबी रेगिस्तान में दो STAR1 रोबोट को एक दूसरे के सामने खड़ा किया। कंपनी ने इनमें से एक रोबोट को स्नीकर्स पहनाकर दौड़ाया। ऐसा इसलिए किया गया ताकि यह देखा जा सके कि क्या इससे ये रोबोट तेज दौड़ पाएगा या नहीं।
STAR1 रोबोट की टॉप स्पीड
STAR1 रोबोट एक इंसान जैसा दिखने वाला रोबोट है, जो करीब 13 किलोमीटर प्रति घंटे से थोड़ा ज्यादा स्पीड के साथ दौड़ सकता है। मतलब इसकी रफ्तार 3.6 मीटर प्रति सेकेंड तक जा सकती है। यह इसे अब तक बनी अपनी तरह की सबसे तेज मशीन बनाता है, हालांकि ये स्पीड केवल एक्स्ट्रा जूतों की मदद से ही हासिल की गई है।
STAR1 रोबोट की परफॉर्मेंस
STAR1 रोबोट की हाइट 5 फीट 7 इंच (171 सेंटीमीटर) है, और इसका वजन 65 किलोग्राम है। अपनी परफॉर्मेंस के दम पर इस चाइनीज रोबोट ने टेस्ला ऑप्टिमस रोबोट के अलावा बोस्टन डायनेमिक्स के एटलस रोबोट को भी पीछे छोड़ दिया है।
हाई-टॉर्क मोटर्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एल्गोरिदम से लैस फुटवियर पहने हुए STAR1 ने घास के मैदान और बजरी समेत विभिन्न प्रकार के इलाकों को पार किया। इसने पक्की सड़कों और धरती पर जॉगिंग की, और 34 मिनट तक अपनी टॉप स्पीड को बनाए रखा।
इस रोबोट का टूटा रिकॉर्ड
13 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड का मतलब है कि इसने यूनिट्री के H1 रोबोट को पछाड़ दिया, जिसने मार्च 2024 में करीब 12 किलोमीटर प्रति घंटे से दौड़कर रिकॉर्ड बनाया था। हालांकि STAR1 को फुटवियर की मदद मिली है, लेकिन H1 तकनीकी तौर पर जॉगिंग या दौड़ नहीं रहा था क्योंकि मूवमेंट के दौरान इसके दोनों पैर एक साथ जमीन से नहीं हट रहे थे।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (297)
- अपराध (50)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (102)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (60)
- दिल्ली (53)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (115)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..