Dark Mode
  • day 00 month 0000
ISRO की मोस्ट एडवांस कम्यूनिकेशन सैटेलाइट सफलतापूर्वक हुई लॉन्च, देखें वीडियो

ISRO की मोस्ट एडवांस कम्यूनिकेशन सैटेलाइट सफलतापूर्वक हुई लॉन्च, देखें वीडियो

GSAT-N2 Launched : भारत के सबसे एडवांस कम्यूनिकेशन सैटेलाइट जीसैट-20 की सफलतापूर्वक लॉन्चिंग हाल ही में भारत सरकार के अंतरिक्ष एजेंसी ISRO (Indian Space Research Organisation) द्वारा की गई है। एलन मस्क के स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट से इसको सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में ले जाया गया। मंगलवार आधी रात से ठीक एक मिनट पहले, इसरो की मोस्ट सोफिस्टिकेटेड कम्यूनिकेशन सैटेलाइट रवाना हो गई। जीसैट-20 सैटेलाइट का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य दूरदराज के इलाकों में ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाएं प्रदान करना है, साथ ही यह विमान यात्रा के दौरान यात्रियों को इंटरनेट सेवा भी मुहैया कराएगा। जीसैट-20 सैटेलाइट का प्रक्षेपण ISRO और स्पेसएक्स के बीच कॉमर्शियल सहयोग की शुरुआत को दर्शाता है। जीसैट-20 4,700 किलोग्राम वजनी है और इसे 14 साल के मिशन के लिए डिजाइन किया गया है। यह भारत के कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी में एक महत्वपूर्ण कदम है, क्योंकि यह भारत के संचार तंत्र (communication system) को मजबूत बनाने में मदद करेगा। इस लॉन्च पैड को मस्क की स्पेसएक्स ने अमेरिका के स्पेस फोर्स से किराए पर लिया है, जो देश के सशस्त्र बलों की एक स्पेशल ब्रांच है, जिसे साल 2019 में सेना में अपने स्पेस एसेट्स को सुरक्षित करने के लिए बनाया था।

 

ISRO की सैटेलाइट की सफल लॉन्चिंग
यह पहली बार है जब इसरो की कमर्शियल ब्रांच न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) के जरिए स्पेसएक्स रॉकेट पर किसी सैटेलाइट को लॉन्च किया है। भारत ने डेडिकेटेड लॉन्च की बात कही और बताया कि फ्लाइट में कोई सैटेलाइट को-पैसेंजर नहीं था।

 

स्पेसएक्स से लॉन्चिंग क्यों?
ऐतिहासिक रूप से, इसरो ने भारी उपग्रह प्रक्षेपण (Satellite launch) के लिए एरियनस्पेस के साथ सहयोग किया है। हालांकि, एरियनस्पेस से ऑपरेशन रॉकेट की अनुपलब्धता और भारत के एलवीएम-3 प्रक्षेपण यान के 4,000 किलोग्राम पेलोड तक सीमित होने के कारण, स्पेसएक्स से हाथ मिलाया। इसके फाल्कन 9 रॉकेट को 4,700 किलोग्राम के जीसैट-एन2 उपग्रह को लॉन्च करने के लिए चुना गया। यह सहयोग अंतरिक्ष अन्वेषण और उपग्रह परिनियोजन में अंतर्राष्ट्रीय साझेदारी की बढ़ती संभावना को दिखाता है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?