Redmi A4 5G आज होगा लॉन्च, कीमत 10 हजार से भी कम
- Ashish
- November 20, 2024
Xiaomi का नया स्मार्टफोन Redmi A4 5G आज भारत में दस्तक दे रहा है। यह कंपनी का अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन है। इस फोन को लेकर भारत में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। क्योंकि अगर भारतीय स्मार्टफोन मार्केट की बात करें तो 10,000 रुपये की कीमत में बहुत कम 5G स्मार्टफोन उपलब्ध हैं। ऐसे में Xiaomi का दावा है कि Redmi A4 5G एक फीचर लोडेड 5G स्मार्टफोन होने वाला है, जिसमें प्रीमियम स्मार्टफोन की तरह सभी जरूरी फीचर्स मिलेंगे।
कीमत और बिक्री की तारीख
Redmi A4 5G की भारत में लॉन्चिंग की घोषणा करीब एक महीने पहले की गई थी, जिसे आखिरकार आज यानी 20 नवंबर 2024 को लॉन्च किया जा रहा है। Redmi A4 5G स्मार्टफोन को भारत में 8,499 रुपये की डिस्काउंटेड कीमत पर पेश किया जा सकता है। फोन की बिक्री उसी दिन यानी 20 नवंबर 2024 से शुरू हो रही है।
Redmi A4 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन
Redmi A4 5G स्मार्टफोन Android 14 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। फोन डुअल सिम को सपोर्ट करेगा। फोन में दोनों 4G एक्टिव सिम कार्ड मिलेंगे। कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो फोन GPS, ब्लूटूथ 5.0 और USB टाइप-C के साथ आएगा।
फोन में दमदार डिस्प्ले मिलेगा
Redmi A4 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया जाएगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में 2GHz ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4s Gen 2 चिपसेट दिया जाएगा। फोन में 5160mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। फोन प्रीमियम हेलो ग्लास और सैंडविच डिजाइन में आएगा। कंपनी का दावा है कि यह मेड इन इंडिया स्मार्टफोन होगा, जिसमें भारतीयों की जरूरत के हिसाब से फीचर्स होंगे।
50MP का डुअल कैमरा सपोर्ट मिलेगा
स्टोरेज की बात करें तो Redmi A4 5G स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ 4GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। फोन में 50 MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप होगा। इसके अलावा एक सेकेंडरी कैमरा दिया जाएगा। सेल्फी के लिए फोन में 8MP का सेंसर होगा। Redmi A4 5G स्मार्टफोन ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आएगा।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (296)
- अपराध (50)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (102)
- दुनिया (143)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (110)
- व्यवसाय (65)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (60)
- दिल्ली (53)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (115)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..