Dark Mode
  • day 00 month 0000
weather: पहाड़ी इलाकों में सर्दी ने दे दी दस्तक, मैदानी इलाकों अभी करना होगा इंतजार

weather: पहाड़ी इलाकों में सर्दी ने दे दी दस्तक, मैदानी इलाकों अभी करना होगा इंतजार

Weather: दिल्ली-एनसीआर सहित आसपास के मैदानी इलाकों में गर्मी का सितम जारी है। दिवाली और छठ बीत जाने के बावजूद तापमान में कोई खास बदलाव नहीं आया है। मौसम विभाग के मुताबिक, अभी रजाई-कंबल निकालने के लिए कुछ और इंतजार करना होगा। मैदानी इलाकों से परे पहाड़ी इलाकों में सर्दी ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में देश के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है।

 

दिल्ली में धुंध और प्रदूषण

दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के बीच बीते कुछ दिनों से सुबह के समय धुंध छाई रहती है। जिसके वजह से कई लोगों को सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन की संमस्या आ गई है। मौसम विभाग की मानें तो अभी कुछ दिनों तक दिल्ली में ऐसे ही प्रदूषण की चादर छाई रहेगी। वहीं ठंड को लेकर IMD ने कहा कि सर्दियों के लिए दिल्ली के लोगों को 15 नवंबर बीतने का इंतजार करना होगा। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में दिन की शुरुआत धुंध के साथ होने की उम्मीद है। हालांकि शाम और रात होते-होते आसमान साफ हो जाएगा।

 

यूपी-बिहार में कब पड़ेगी ठंड?

उत्तर प्रदेश और बिहार में अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा। सुबह के समय कुछ शहरों में हल्का कोहरा छा सकता है, लेकिन जल्द ही मौसम साफ़ हो जाएगा। मौसम विभाग ने कहा कि शाम को ठंडी हवाओं के कारण हल्की ठंड महसूस होगी, लेकिन तापमान में कोई ख़ास बदलाव नहीं होगा। हालांकि नवंबर के आखिरी हफ्ते में यूपी-बिहार में कोहरा बढ़ सकता है। जिसके बाद तापमान में भी गिरावट आएगी और कड़ाके की ठंड भी महसूस होगी।

 

पहाडों पर बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड में मानसून की विदाई के बाद से मौसम शुष्क बना हुआ है। पर्वतीय क्षेत्रों में छिटपुट वर्षा के अलावा राज्य भर में बारिश की कमी देखी जा रही है। नवंबर के दूसरे सप्ताह में भी मैदानी इलाकों में दिन में गर्मी बनी हुई है।मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 16 नवंबर के बाद आंशिक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आने की उम्मीद है। इस दौरान राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। इसके बाद नवंबर के अंत तक कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?