Weather Update: कई क्षेत्रों में ठंड का कहर लगातार जारी, जानें राजस्थान का मौसम
- Renuka
- November 22, 2024
Today Weather Update : इन दिनों दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे देश में मौसम (Weather) में लगातार बदलाव हो रहा है। उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में ठंड का प्रकोप बढ़ चुका है, जबकि दक्षिण भारत में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने कई राज्यों में कोहरे और बारिश की संभावना जताई है। आइए जानते हैं कि आज यानी 22 नवंबर को देश के विभिन्न हिस्सों में मौसम (Weather)कैसा रहेगा।
कई क्षेत्रों में ठंड का कहर
वहीं दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के चलते कुछ दिनों से सुबह के समय धुंध छाई रहती है। जिसके वजह से कई लोगों को सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन की संमस्या हो रही है। इसी के साथ ही ठंड का स्तर भी बढ़ने लगा है। राजस्थान के साथ तमिलनाडु, केरल में भी ठंड देखने को मिल रही है। वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड समेत पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है।
राजस्थान का मौसम
राजस्थान में कई दिनों से मौसम (Weather) में तीव्र बदलाव देखने को मिल रहा है, और धीरे-धीरे सर्दी का प्रकोप भी बढ़ने लगा है। जिसके चलते लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के कारण राज्य के मैदानी क्षेत्रों में ठंड बढ़ गई है। इस सर्दी के मौसम में अब लोग धूप का आन्नद लेने लगे हैं। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क बताया है। बाड़मेर में अधिकतम तापमान 31.9 डिग्री सेल्सियस और फतेहपुर सीकर में न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में हवा में आर्द्रता का स्तर 40 से 100 प्रतिशत के बीच बना हुआ था।
राजस्थान के कई जिलों का तापमान
आपको बता दें कि राजधानी जयपुर में भी अब सर्दी का असर महसूस होने लगा है। शहर के कई हिस्सों में घना कोहरा छाने लगा है, और सुबह-शाम की सर्दी ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को जयपुर का अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भविष्यवाणी के अनुसार, अगले कुछ दिनों में जयपुर में तापमान में और गिरावट आएगी, जिससे सर्दी का प्रकोप बढ़ने की संभावना है।
कैसा रहा कल का तापमान
बता दें कि मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को राजस्थान के विभिन्न शहरों में तापमान इस प्रकार रहा है जिसमें अजमेर में 26.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 26.0 डिग्री, जयपुर में 27.6 डिग्री, सीकर में 26.0 डिग्री, कोटा में 26.3 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 28.0 डिग्री, बाड़मेर में 31.4 डिग्री, जैसलमेर में 31.5 डिग्री, जोधपुर में 29.3 डिग्री, बीकानेर में 30.0 डिग्री, चूरू में 28.8 डिग्री, श्री गंगानगर में 30.4 डिग्री और माउंट आबू में 29.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (300)
- अपराध (51)
- मनोरंजन (123)
- शहर और राज्य (106)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (183)
- हेल्थ (49)
- महिला जगत (19)
- राजस्थान (115)
- हरियाणा (28)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (65)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (41)
- वीडियो (118)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..