
आज का मौसम : देश के कई हिस्सों में बारिश और राहत का मिजाज, जानिए आज का मौसम ?
-
Renuka
- July 22, 2025
आज का मौसम अपडेट, दिल्ली से उत्तराखंड तक बारिश का अलर्ट
इन दिनों देशभर के अलग-अलग क्षेत्रों में मौसम का बदलता मिजाज दिखाई दे रहा है। वहीं आज का मौसम (Today weather) दिल्ली-NCR जैसे क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी अब उमस भी बढ़ा रही है, जिससे लोग काफी परेशान हैं। इसी के साथ दूसरी ओर आज का मौसम (Today weather) पहाड़ी राज्यों और मध्य भारत में अपना रौद्र रूप दिखा रहा है, जहां मूसलधार बारिश जनजीवन को प्रभावित कर रही है। कहीं हिस्सों में तो आज का मौसम (Today weather) राहत की आस बनकर आया है, तो कहीं इलाकों में आफत बनता भी नजर आ रहा है।
दिल्ली में आज का मौसम कैसा रहेगा ?
आज का मौसम (Today weather) राजधानी दिल्ली में कुछ राहत भरा साबित होने की उम्मीद है, मौसम विभाग के अनुसार यहां हल्की से मध्यम बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। इसी के साथ आज का मौसम (Today weather) न सिर्फ दिल्ली, बल्कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के लिए भी सक्रिय होता नजर आ रहा है, जहां अगले सात दिनों तक अधिकतर स्थानों पर गरज और बिजली के साथ बारिश की संभावना भी बनी हुई है।
आज का मौसम यूपी में दिखा रहा रंग
आज का मौसम (Today weather) उत्तर प्रदेश में अलग-अलग इलाकों में अपने कई तरह के रंग दिखा रहा है। एक ओर बारिश न होने के कारण लोग गर्मी से परेशान है, वहीं आज का मौसम (Today weather) पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में राहत की उम्मीद भी जता रहा है। मौसम विभाग के अनुसार गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। पूर्वी यूपी में भी आज का मौसम कुछ जगहों पर बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है, हालांकि इस क्षेत्र के लिए कोई विशेष चेतावनी जारी नहीं की गई है। इसी के साथ मौसम विभाग ने 26 जुलाई से भारी बारिश के आसार जताए है और अनुमान लगाया जा रहा है कि जो पूरे प्रदेश के मौसम का मिजाज बदल सकता हैं।
राजस्थान में आज का मौसम कैसा रहेगा ?
राजस्थान (Rajasthan Weather) में आज का मौसम (Today weather) फिलहाल शांत नजर आ रहा है , बता दें कि राजस्थान में मानसून का असर अब कमजोर होता दिखाई दे रहा है। वहीं दूसरी ओर बीते दिनों में हुई भारी बारिश का असर अब भी नजर आ रहा है, और कई इलाकों में जलभराव के कारण लोगों को ट्रैफिक जाम जैसी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ रहा है। आज का मौसम (Today weather) पश्चिमी राजस्थान (Rajasthan) के कुछ जिलों में फिर से सक्रिय हो सकता है, जहां बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार- 27 जुलाई से आज का मौसम अपना रुख बदल सकता है और मानसून एक बार फिर रफ्तार पकड़ सकता है, जिससे राज्य में दोबारा तेज बारिश के हालात बन सकते हैं।
उत्तराखंड में आज का मौसम के हाल ?
उत्तराखंड (Uttarakhand) में लगातार भारी बारिश चिंता का कारण बनी हुई है, वहीं बीते कई दिनों से हो रही बारिश ने आम जनजीवन को काफी प्रभावित किया है। इसी के साथ आज का मौसम (Today weather) नैनीताल और बागेश्वर जैसे जिलों में और भी भारी बारिश की संभावना जता रहा है। जिसके चलते मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। दियों और नालों के उफान पर आने की आशंका के चलते आज का मौसम प्रशासन के लिए भी सतर्कता की मांग कर रहा है। आज का मौसम (Today weather) के अनुसार मसूरी, शिमला, देहरादून से क्षेत्रों में भी जलभराव की स्थिति बने रहने की आशंका जताई गई है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1784)
- अपराध (135)
- मनोरंजन (290)
- शहर और राज्य (337)
- दुनिया (747)
- खेल (354)
- धर्म - कर्म (545)
- व्यवसाय (165)
- राजनीति (537)
- हेल्थ (172)
- महिला जगत (49)
- राजस्थान (429)
- हरियाणा (56)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (198)
- दिल्ली (219)
- महाराष्ट्र (140)
- बिहार (125)
- टेक्नोलॉजी (169)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (92)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (72)
- राशिफल (328)
- वीडियो (1033)
- पंजाब (30)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (70)
- उत्तराखंड (2)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (1)
- गुजरात (2)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..