
देश के कई राज्यों में आज का मौसम पूर्वानुमान, भारी बारिश का अलर्ट जारी
-
Renuka
- July 15, 2025
देश के इलाकों में आज का मौसम पूर्वानुमान जारी
देशभर में आज का मौसम
15 जुलाई 2025 के मौसम के अनुसार मानसूनी बारिश (Rain) देश के लगभग हर इलाके में बरस रही है। इसके अलावा देश के ज्यादातर हिस्सों में मानसूनी बारिश सक्रिय है और कहीं हल्की तो कहीं जोरदार बारिश देखने को मिल रही है। आज का मौसम (Today Weather) को लेकर भी कई राज्यों में मौसम विभाग (Meteorological Department) ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। खासतौर पर राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार में बारिश होने की उम्मीद है।
राजस्थान में आज का मौसम कैसा रहेगा ?
बता दें कि राजस्थान (Rajasthan) में आज का मौसम (Today Weather) भारी बारिश को लेकर गंभीर चेतावनी दी जा रही है। वहीं मौसम विभाग (Meteorological Department) ने अजमेर, नागौर और पाली जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इसी के साथ कई इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश की आशंका भी जताई गई है। जानकारी के मुताबिक आज का मौसम (Today Weather) बूंदी, चित्तौड़गढ़, कोटा, राजसमंद, सिरोही और टोंक में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जहां भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में भी तेज बारिश की चेतावनी दी गई है।
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) July 14, 2025
दिल्ली में आज का मौसम ?
मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार दिल्ली (Delhi) में आज का मौसम (Today Weather) आमतौर पर अस्थ-वस्थ सा रहने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि हल्की बारिश के आसार भी बने हुए हैं। आज का मौसम की जानकारी के मुताबिक- दिनभर में रुक-रुक कर बादलों की गर्जना और बिजली की चमक देखने को भी मिल सकती है। इसी के साथ राजधानी दिल्ली में 20 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।
यूपी में आज का मौसम कैसा ?
जानकारी के मुताबिक -उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आज का मौसम (Today Weather) बारिश के साथ खुशनुमा बना रहेगा। मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार लखनऊ समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है। इसी के साथ आने वाले दिनों में भी यूपी में बारिश का सिलसिला बना रह सकता है। 15 जुलाई 2025 के मौसम को लेकर मौसम विभाग (Meteorological Department) ने 20 जुलाई तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के आसार हैं। साथ ही आज पश्चिमी यूपी (Uttar Pradesh) के कुछ क्षेत्रों में और पूर्वी यूपी के कई इलाकों में वर्षा की संभावना है, साथ ही गरज-चमक के साथ तेज बौछारें भी पड़ सकती हैं। वहीं कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है।
आज का मौसम, उत्तराखंड में अलर्ट जारी
उत्तराखंड (Uttarakhand) में आज का मौसम (Today Weather) ये दर्शाता है कि लगातार मानसूनी बारिश का दौर जारी रहेगा । इसी के साथ हाल ही के दिनों में बारिश के चलते भूस्खलन की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही है , जिसको लेकर प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर है। वहीं आज का मौसम के अनुसार मौसम विभाग (Meteorological Department) ने 15 जुलाई 2025 को देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसी के साथ पौड़ी, चंपावत, पिथौरागढ़, चमोली, टिहरी, रुद्रप्रयाग और उधम सिंह नगर जैसे जिलों में भी भारी वर्षा की आशंका जताई गई है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1735)
- अपराध (131)
- मनोरंजन (283)
- शहर और राज्य (335)
- दुनिया (724)
- खेल (349)
- धर्म - कर्म (535)
- व्यवसाय (165)
- राजनीति (536)
- हेल्थ (165)
- महिला जगत (48)
- राजस्थान (417)
- हरियाणा (54)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (190)
- दिल्ली (216)
- महाराष्ट्र (138)
- बिहार (116)
- टेक्नोलॉजी (167)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (90)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (70)
- राशिफल (319)
- वीडियो (1030)
- पंजाब (30)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (68)
- उत्तराखंड (1)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (0)
- गुजरात (2)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..