Dark Mode
  • day 00 month 0000
उत्तर भारत में बारिश का कहर, यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में अलर्ट जारी

उत्तर भारत में बारिश का कहर, यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में अलर्ट जारी

उत्तर भारत में बारिश का कहर लगातार जारी है। यूपी में बारिश अलर्ट और बिहार में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी जारी कर दी गई है। कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और बाढ़ जैसे हालात बनते जा रहे हैं। प्रशासन ने राहत और बचाव टीमें अलर्ट मोड पर रखी हैं।

 

दिल्ली-एनसीआर में बारिश से बढ़ी मुसीबतें

उत्तर भारत मौसम अपडेट के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर(Delhi-NCR)में रविवार सुबह से तेज बारिश हो रही है। इंदिरापुरम, नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद जैसे इलाकों में बारिश के कारण जलभराव हो गया है। उत्तर भारत में बारिश का कहर यहां साफ नजर आ रहा है। मौसम विभाग  (Meteorological Department) का अनुमान है कि 5 अगस्त तक लगातार बारिश का अलर्ट जारी रहेगा।

 

यूपी में बाढ़ जैसे हालात, स्कूल बंद

यूपी में बारिश अलर्ट के बाद लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर और प्रयागराज समेत 48 जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। उत्तर भारत में बारिश का कहर का सबसे ज्यादा असर उत्तर प्रदेश में देखा जा रहा है। बाढ़ जैसी स्थिति को देखते हुए कई इलाकों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

 

बिहार में भारी बारिश की चेतावनी, बिजली गिरने का खतरा

बिहार में भारी बारिश को लेकर भागलपुर, पटना, गया, दरभंगा जैसे जिलों में अलर्ट है। मौसम विभाग ने चेताया है कि इन इलाकों में वज्रपात और आकाशीय बिजली गिर सकती है। बारिश का अलर्ट जारी करते हुए ग्रामीण इलाकों के लोगों को खुले स्थानों से दूर रहने की सलाह दी गई है।

 

राजस्थान में भी बारिश का असर, कुछ जिलों को राहत

उत्तर भारत मौसम अपडेट के अनुसार राजस्थान में भरतपुर, अलवर, जयपुर और सवाई माधोपुर में भारी बारिश का अनुमान है। हालांकि जोधपुर और बीकानेर संभाग में कुछ दिनों के लिए राहत रहेगी। उत्तर भारत में बारिश का कहर राजस्थान के कई इलाकों में भी दिख रहा है।

 

उत्तराखंड और हिमाचल में भारी बारिश से भूस्खलन का खतरा

मौसम विभाग (Meteorological Department)की चेतावनी के अनुसार उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के कारण लैंडस्लाइड की आशंका है। देहरादून, अल्मोड़ा, नैनीताल, शिमला, और कांगड़ा जैसे स्थानों में बारिश का अलर्ट जारी है। उत्तर भारत में बारिश का कहर यहां जानलेवा साबित हो सकता है।

 

देशभर में मानसूनी बारिश का जोर

देश के अलग-अलग हिस्सों में उत्तर भारत मौसम अपडेट के अनुसार जोरदार मानसूनी बारिश हो रही है। खासकर यूपी में बारिश अलर्ट, बिहार में भारी बारिश, और उत्तर भारत में बारिश का कहर लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है। गंगा, यमुना और कोसी नदियों का जलस्तर खतरनाक रूप से बढ़ गया है।

 

दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश, लोगों को अलर्ट रहने की सलाह

मौसम विभाग की चेतावनी है कि दिल्ली में 30 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। उत्तर भारत मौसम अपडेट के मुताबिक बारिश और हवा के कारण शहर में जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन सकती है। इसलिए जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलने की सलाह दी गई है।

 

एमपी और अन्य राज्यों में भी बारिश तेज

उत्तर भारत में बारिश का कहर के साथ-साथ मध्य प्रदेश में भी तेज बारिश की संभावना है। जबलपुर, भोपाल, रीवा और सागर जैसे जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।

 

बचा रहना जरूरी, अलर्ट को नजरअंदाज न करें

यूपी में बारिश अलर्ट, बिहार में भारी बारिश, और उत्तर भारत मौसम अपडेट को देखते हुए लोगों से सावधानी बरतने को कहा गया है। बारिश का अलर्ट जारी करने के बाद से प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है और आपदा प्रबंधन टीमों को तैयार रखा गया है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves

 

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?