Dark Mode
  • day 00 month 0000
देशभर में बारिश का कहर: दिल्ली-NCR जलमग्न, MP में हालात बिगड़े, राजस्थान के 3 बड़े शहरों में अलर्ट

देशभर में बारिश का कहर: दिल्ली-NCR जलमग्न, MP में हालात बिगड़े, राजस्थान के 3 बड़े शहरों में अलर्ट

दिल्ली-NCR (Delhi-NCR) बारिश से हालात बेकाबू होते दिख रहे हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 31 जुलाई को दिल्ली-NCR में भारी बारिश, गरज और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। कई इलाकों में रातभर हुई बारिश के कारण जलभराव की स्थिति बन गई है। वहीं, हरियाणा में भारी बारिश का रेड अलर्ट (Red alert) जारी किया गया है। 

 

MP में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं। गुना जिले में सेना के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद अब शिवपुरी में भी सेना की मदद ली जा रही है। मध्य प्रदेश बारिश हालात इस कदर बिगड़ गए हैं कि कई जिलों में चंबल और सिंध नदियां उफान पर हैं। भोपाल अंचल में पिछले दो दिनों की बारिश में 12 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

शिवपुरी के कोलारस क्षेत्र में 30 स्कूली बच्चे फंसे हुए हैं क्योंकि नाले में पानी बढ़ने के कारण बस रास्ते में ही रुक गई। इस वक्त बच्चों को गांव के सरपंच के घर में सुरक्षित रखा गया है। अन्य गांवों में भी करीब 100 से ज्यादा लोग फंसे हुए हैं। मध्य प्रदेश में भारी बारिश के कारण कई गांवों का संपर्क टूट गया है।

 

मध्य प्रदेश सीएम मोहन यादव (Mohan Yadav) ने राहत के लिए सेना से दो हेलिकॉप्टरों की मांग की है ताकि एयरलिफ्ट ऑपरेशन (Airlift operations) किया जा सके। अब तक 91 गांवों में 64 राहत शिविर लगाए जा चुके हैं। 

 

राजस्थान में बारिश का कहर का असर भी मध्य प्रदेश से जुड़ी सड़कों पर दिखने लगा है। जयपुर(Jaipur) में भारी बारिश और कोटा (Kota) में बारिश अलर्ट के चलते आम जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है। लगातार बारिश के कारण सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) में पुल बह गया है जिससे राजस्थान और मध्य प्रदेश का सड़क संपर्क पूरी तरह से कट गया है। अजमेर में अति भारी वर्षा की चेतावनी भी दी गई है।

 

राजस्थान में मानसून ने इस बार सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अब तक 202.51 मिमी के मुकाबले 374.58 मिमी बारिश हो चुकी है यानी 84.96% अधिक बारिश दर्ज हुई है। कोटा, अजमेर, जयपुर संभागों में भारी से अत्यधिक बारिश का अलर्ट जारी है।

 

राजस्थान (Rajasthan) के 14 जिलों में स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। भरतपुर, उदयपुर व शेखावाटी क्षेत्र में भी अगले दो दिन बारिश का दौर जारी रहेगा। बांधों और जलस्त्रोतों में 75% तक पानी भर चुका है, जो कभी सूखा झेल चुके राज्य के लिए राहत की बात है।

 

केदारनाथ यात्रा (Kedarnath Yatra) स्थगित कर दी गई है क्योंकि उत्तराखंड के गौरीकुंड हाईवे पर भूस्खलन से रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। 3,000 से ज्यादा यात्रियों को सोनप्रयाग में रोका गया, और 350 यात्रियों को SDRF व NDRF की मदद से सुरक्षित निकाला गया है।

 

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)के चंबा जिले में बादल फटने से दो गांवों में भारी नुकसान हुआ है। वहीं, जम्मू-कश्मीर में तेज बारिश और भूस्खलन की वजह से अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। ऊधमपुर, हंदवाड़ा और अनंतनाग से दर्दनाक हादसों की खबरें आ रही हैं।

 

श्री अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) भी प्रभावित हुई है। 1 अगस्त से यह यात्रा केवल बालटाल मार्ग से ही जारी रहेगी, क्योंकि पहलगाम मार्ग पर मरम्मत कार्य आवश्यक है। जम्मू से श्रद्धालुओं का जत्था भी फिलहाल नहीं भेजा जाएगा।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves

 

Frequently Asked Questions:

 

Q1.दिल्ली-NCR में बारिश के बाद क्या हालात हैं?

Ans. दिल्ली-NCR (Delhi-NCR) बारिश से हालात बेकाबू होते दिख रहे हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 31 जुलाई को दिल्ली-NCR में भारी बारिश, गरज और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।


Q2.मध्य प्रदेश में बारिश से कौन-कौन से इलाके प्रभावित हुए हैं?

Ans. मध्यप्रदेश में भारी बारिश से कई जिलों में बाढ़ आ गई है। गुना, शिवपुरी आदि में अब तक 91 गांवों में 64 राहत शिविर लगाए जा चुके हैं।

 

Q3.राजस्थान के किन 3 बड़े शहरों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है?

Ans. राजस्थान के जयपुर, कोटा, सवाई माधोपुर में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान के करीब 14 जिलों में बारिश का अलर्ट है।

 

Q4.मौसम विभाग ने किस राज्य के लिए रेड अलर्ट जारी किया है?

Ans. मौसम विभाग ने हरियाणा में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

 

Q5.राजस्थान में बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति कहाँ है?

Ans. राजस्थान में सवाई माधोपुर में बाढ़ जैसे हालत हो गए हैं।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?