Dark Mode
  • day 00 month 0000
सावन शिवरात्रि में दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी

सावन शिवरात्रि में दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी

दिल्ली NCR में आज सुबह से ही मौसम सुहावना हो गया है। सावन शिवरात्रि में सुबह से झमाझम बारिश हो रही है। मौसम सुहावना हुआ पर कई जगह जलमग्न हो गया। दिल्ली के आसमान में काले बादल छाएं हुए हैं। दिल्ली में गर्मी और उमस से राहत मिली है।


IMD ने सुबह 8:40 बजे जारी अलर्ट में दिल्ली-एनसीआर के अधिकांश हिस्सों में अगले कुछ घंटों के दौरान तेज बारिश और गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलेंगी। मौसम के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान बहुत ज्‍यादा सावधानी बरतनी है।

 

मौसम विभाग के अनुसार,  दिल्ली में अगले 7 दिनों तक बारिश की संभावना है, वहीं, 24 जुलाई को हल्की बारिश के बाद 25-28 जुलाई तक तेज आंधी तूफान के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मंगलवार को भी दिल्ली इ आसपास इलाकों में अच्छी बारिश हुई थी, जिसके बाद से मौसम उमसभरा हो गया था।

 

दिल्ली NCR में आज सुबह बारिश के बाद लोग आनंद में दिखे। सावन शिवरात्रि में बारिश के बीच कांवड़ियों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में शिवरात्रि पर कांवड़िये और शिवभक्त शिवालयों में जलाभिषेक कर रहे हैं।

 

मौसम विभाग ने आज दिल्ली- NCR के अलावा 6 राज्यों में भी जैसे जम्मू कश्मीर, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, असम, महाराष्ट्र और कर्नाटक के कोंकण तट पर बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश इन तीन राज्यों को छोड़कर पूरे भारत में बारिश का रेड येलो अलर्ट जारी किया है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?