Dark Mode
  • day 00 month 0000
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पड़ने लगी कड़ाके की ठंड, तापमान में गिरावट को लेकर IMD ने जारी किया अपडेट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पड़ने लगी कड़ाके की ठंड, तापमान में गिरावट को लेकर IMD ने जारी किया अपडेट



Rajasthan Weather Update : राजस्थान के मौसम में बदलाव के कारण तापमान में गिरावट का दौर जारी है। इससे रात को हल्की सर्दी का एहसास होने लगा है। मौसम में आए अचानक बदलाव के कारण हवाओं में नमी घुल गई है और तापमान में तेजी से गिरावट आ रही है। पारा गिरता जा रहा है, जिससे दिन ढलने के साथ कुछ क्षेत्रों में तेज सर्दी का एहसास होने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 38.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13.1 डिग्री सेल्सियस सिरोही में दर्ज किया गया। इसके अलावा राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 28 से 87 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई।

 

इधर, राजधानी जयपुर में सुबह और देर रात को ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे रात के तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है। हालांकि प्रदेश में अभी सर्दी की शुरुआत होने में समय लगेगा। शनिवार को जयपुर का अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री सेल्सियस वहीं न्यूनतम तापमान 20.0 पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में जयपुर शहर के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।

 

मुख्य जिलों का तापमान ये रहा
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को अजमेर में 34.6 डिग्री, भीलवाड़ा में 34.0 में डिग्री, जयपुर में 34.0 डिग्री, सीकर में 33.5 डिग्री, कोटा में 35.1 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 35.1 डिग्री, बाड़मेर में 37.7 डिग्री, जैसलमेर में 36.9, जोधपुर में 37.1 डिग्री, बीकानेर में 36.3 डिग्री, चूरू में 35.8 डिग्री, श्री गंगानगर में 34.3 डिग्री, माउंट आबू में 26.0 सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

 

इस बार पड़ेगी कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग के अनुसार, नवंबर के दुसरे हफ्ते में राजस्थान में ठंड पड़नी शुरू होगी। हालांकि, राजस्थान में अभी तक दिन में धूप खिलने से गर्मी का अहसास हो रहा है। रात के समय हल्की सर्दी महसूस होने लगी है। दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी पड़ने का अनुमान है। इस बार सर्दी कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। इसका असर अभी से दिखाना शुरू हो चुका है। नवंबर के पहले सप्ताह में जयपुर का न्यूनतम पारा 15 से 17 डिग्री रहा लेकिन सोमवार को तापमान 19.8 डिग्री दर्ज हुआ। जयपुर में दिन के समय धूप निकलने से अधिकतम पारा 34.0 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2.2 डिग्री से ज्यादा है।

 

जयपुर में अगले 7 दिनों तक मौसम का हाल?
जयपुर में अगले 7 दिनों तक मौसम साफ रहने की संभावना है, जिसमें तापमान में गिरावट देखी जाएगी। 3 नवंबर को अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री रहा, जबकि 4 नवंबर को अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री दर्ज किया गया। इसके बाद, 5 नवंबर से तापमान में और गिरावट आई, जिसमें अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रहा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अगले 7 दिनों में तापमान 5 डिग्री तक गिर सकता है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?