Dark Mode
  • day 00 month 0000
Weather update : दिवाली के मौके पर कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, जानें  राजस्थान का हाल

Weather update : दिवाली के मौके पर कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, जानें राजस्थान का हाल

Weather update :  भारतीय संस्कृति (Indian culture) का सबसे बड़ा त्यौहार दिवाली का पर्व नजदीक आ रहा है। धीरे-धीरे मानसून (monsoon)का मिजाज बदलता नजर आ रहा है। वहीं नवंबर की दस्तक के साथ ठंड (cold) का अहसास होने लगा है, लेकिन दिन में तेज धूप से गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। रात को हल्की ठंड पड़ती है, लेकिन दिन के समय लोग पंखे (fans) और कूलर (coolers) का सहारा लेने को मजबूर हो रहे हैं।
दिल्ली(Delhi)-NCR सहित ओडिशा (Odisha) में मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है। वहीं जबकि आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के तटीय इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जहां ऊपरी हवा का चक्रवात सक्रिय है, जिसके चलते बारिश की संभावना बढ़ गई है। दिवाली के अवसर के साथ ही ठंड बढ़ने की उम्मीद जताई गई है।

राजस्थान का कैसा रहेगा मौसम
अक्टूबर का महीना खत्म होने वाला है। दिवाली (Diwali)के अवसर पर मौसम विभाग (meteorological department) के अनुसार 29, 30, 31 अक्टूबर को राजस्थान का मौसम शुष्क रहने की संभावना है। वहीं जानकारी के मुताबिक राजस्थान के 14 शहरों में रात का पारा 20 डिग्री से कम हो गया है। इसी प्रकार दिन का तापमान प्रदेश में 40 डिग्री के पास पहुंच रहा है। वहीं अगले एक सप्ताह तक राज्य में मौसम शुष्क रहने और तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति बने रहने की संभावना है।

अन्य क्षेत्रों में मौसम का मिजाज
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भी मौसम की स्थिति स्थिर है। पूर्वी यूपी के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है। पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की बारिश की आशंका जताई है। कर्नाटक के आंतरिक इलाकों में 29 अक्टूबर से दो नवंबर तक भारी वर्षा के साथ गरज और बिजली की संभावनाएं जताई गई है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?