Dark Mode
  • day 00 month 0000
15 सीट से कम पर नहीं लड़ेंगे बिहार चुनाव, जीतन मांझी ने बीजेपी के सामने रखी शर्त

15 सीट से कम पर नहीं लड़ेंगे बिहार चुनाव, जीतन मांझी ने बीजेपी के सामने रखी शर्त

एनडीए में बिहार चुनाव 2025 सीट अलॉटमेंट को लेकर पेंच फंसता दिखाई दे रहा है। एक ओर चिराग पासवान 30-35 सीटों पर लड़ना चाहते हैं तो वहीं जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) 15 सीट से कम पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं हैं। इसको लेकर उन्होंने पटना में पार्टी बोर्ड की 10 अक्टूबर को बैठक बुलाई है।

 

जीतन मांझी ने कहा कि हम हम NDA के नेताओं से प्रार्थना कर रहे हैं, हम अपने आप को अपमानित महसूस कर रहे हैं। मतदाता सूची का वितरण हो रहा था और हमारे लोगों को मतदाता सूची नहीं मिली है क्योंकि मान्यता प्राप्त नहीं थे, बेइज्जती है कि नहीं? हमें अपमानित होने से बचाइये। ये अपमान का घूंट कितने दिन सहेंगे। 2015 में हमारी पार्टी बनी, चार हमारे एमएलए हैं, एक विधान परिषद में हैं, मंत्री हैं। इसके बाद भी दो जगह हमको अपमानित होना पड़ा।

 

बिहार चुनाव सीट संघर्ष को लेकर जीतन मांझी ने कहा -पिछले चुनाव में हमें 7 सीटें मिली थी, जिसमें हम 4 जीते। हमारा स्ट्राइक रेट 60% था। इस बार हम 15 सीट चाहते हैं, ताकि 60% सीट जीतने के बाद हमें मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल का दर्जा मिल जाएगा। केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने बिहार विधानसभा चुनाव रणनीति को लेकर कहा कि मुझे 15 सीटें मिलेंगी तो 8 से 9 सीटें जीत सकेंगे। अगर 15 सीटें नहीं मिलीं तो हम चुनाव नहीं लड़ेंगे।’ तो चुनाव लड़ने से क्या फायदा है?

 

जीतन मांझी ने बिहार चुनाव के लिए कहा कि हम नरेंद्र मोदी को चाहते हैं, उनके चेला है, जो मोदी जी का इशारा होगा, एनडीए का होगा हम एड़ी चोटी का जोर लगाकर काम करेंगे। हम तो आग्रह कर रहे हैं कि हम जो अपमानित हो रहे हैं अपमानित होने से बचाइए, अलग होने का कोई सवाल नहीं है।

 

बिहार चुनाव पर लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) 35 से 40 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं। वहीं भाजपा और जदयू मिलकर उन्हें 25 सीटें देने को तैयार हैं। जबकि जीतन राम मांझी को 7 और उपेंद्र कुशवाहा को 6 सीटें देने का फॉर्मूला तय किया गया है। अब जीतन मांझी भी बिहार चुनाव 2025 सीट अलॉटमेंट के लिए 15 सीटों के लिए NDA के सामने अपनी शर्त रखी।

 

 ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

 

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?