Dark Mode
  • day 00 month 0000
बिहार चुनावी सरगर्मी के बीच पवन सिंह को Y-कैटगरी सुरक्षा, जानिए वजह

बिहार चुनावी सरगर्मी के बीच पवन सिंह को Y-कैटगरी सुरक्षा, जानिए वजह

भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) को बिहार चुनावी सरगर्मी के बीच Y-कैटगरी की सुरक्षा दी गई है। हाल के दिनों में बढ़ते विवादों और सुरक्षा खतरे को देखते हुए यह फैसला लिया है। गृह मंत्रालय (MHA) के सूत्रों के मुताबिक पवन सिंह Y कैटगरी सुरक्षा केंद्र सरकार ने मंजूर की है।

 

बिहार चुनाव 2025 के लिए हाल ही में पवन सिंह बीजेपी में शामिल हुए हैं। पिछले दिनों पवन सिंह BJP उपेंद्र कुशवाहा और गृहमंत्री अमित शाह से भी उन्होंने मुलाकात की थी। बिहार चुनाव में बीजेपी पवन सिंह को उम्मीदवार के रूप में उतार सकती यही है।

 

जानकारी के मुताबिक, पवन सिंह Y कैटगरी सुरक्षा व्यवस्था CRPF कमांडों के माध्यम से दी जाएगी। Y कैटेगरी सुरक्षा के अंतर्गत आम तौर पर एक या दो कमांडो या सुरक्षा कर्मी तैनात किए जाते हैं, जो 24 घंटे पैट्रोलिंग, वाहन एस्कॉर्ट और व्यक्तिगत सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं। गृह मंत्रालय की ओर से Y कैटगरी सुरक्षा व्यवस्था विशेष रूप से बिहार राज्य में लागू की है, जहां अभिनेता की उपस्थिति सार्वजनिक हो सकें।

 

बता दें कि सितंबर महीने में ही बाबा खान के गुंडों ने पवन सिंह को धमकी दी थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो जारी कर उन्होंने कहा था- दम है तो बाबा खान के सामने आकर कुछ बोलकर दिखाओ। बिहार चुनावी सरगर्मी के बीच इसी खतरे को देखते हुए पवन सिंह को अब Y प्लस सिक्योरिटी दी गई है।

 

 ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?