Dark Mode
  • day 00 month 0000
JNU में रावण दहन के दौरान बवाल: ABVP और लेफ्ट ग्रुप में भिड़ंत, जूते-चप्पल बरसाए गए

JNU में रावण दहन के दौरान बवाल: ABVP और लेफ्ट ग्रुप में भिड़ंत, जूते-चप्पल बरसाए गए

दिल्ली के JNU रावण दहन के दौरान ABVP और लेफ्ट ग्रुप के छात्रों के बीच जमकर झड़प हुई। यह विवाद तब बढ़ा जब रावण के पुतले पर उमर खालिद और शरजील इमाम की तस्वीरें लगाई गईं। इस घटना में छात्रों ने आपस में जूते-चप्पल चलाए और माहौल बेहद उग्र हो गया। JNU बवाल के दौरान कई छात्र और छात्राएं घायल हुए।

 

जानकारी के मुताबिक ABVP ने आरोप लगाया कि लेफ्ट ग्रुप ने रावण दहन कार्यक्रम को बिगाड़ने की कोशिश की और पवित्र आयोजन में हस्तक्षेप किया। ABVP के छात्रों ने कहा कि JNU रावण दहन के माध्यम से धार्मिक आस्था और विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक परंपरा पर हमला किया गया। उन्होंने वामपंथी छात्रों पर पथराव और अभद्र नारेबाजी करने का भी आरोप लगाया।

 

जानकारी के मुताबिक वहीं लेफ्ट ग्रुप और JNUSU ने पलटवार करते हुए कहा कि ABVP धर्म का राजनीतिक इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब मामले अदालत में लंबित हैं, तो ABVP किस आधार पर उमर खालिद और शरजील इमाम को दोषी ठहरा रही है। JNU बवाल में यह मुद्दा मुख्य रूप से छात्रों की वैचारिक टकराव और राजनीतिक विरोध के कारण उभरा।

 

इस दौरान ABVP के छात्रों ने कहा कि रावण के पुतले पर लगाए गए चित्रों से छात्रों के बीच हिंसा भड़क गई। JNU रावण दहन के समय जमकर जूते-चप्पल बरसाए गए और नारेबाजी भी हुई। ABVP ने प्रशासन से मांग की कि तुरंत कड़ी कार्रवाई कर JNU बवाल और सांस्कृतिक सौहार्द को बहाल किया जाए।

 

JNUSU के संयुक्त सचिव वैभव मीणा ने कहा कि वामपंथी छात्रों ने जिस तरह से शोभायात्रा पर हमला किया और छात्राओं पर पत्थरबाजी की, वह भारतीय संस्कृति और विश्वविद्यालय के भाईचारे पर हमला है। उन्होंने JNU बवाल की कड़ी निंदा की और कहा कि ABVP द्वारा धर्म का राजनीतिक इस्तेमाल छात्रों के बीच टकराव बढ़ा रहा है।

 

इस प्रकार, दिल्ली के JNU रावण दहन के दौरान ABVP और लेफ्ट ग्रुप के बीच हुई यह छात्रों की भिड़ंत, जूते-चप्पल चलने और पुतले पर विवादित तस्वीरें लगाने की घटना विश्वविद्यालय के दशहरा उत्सव को हंगामे में बदल गई। यह JNU बवाल छात्र संगठनों के बीच वैचारिक और सांस्कृतिक टकराव की लगातार बढ़ती समस्या को दर्शाता है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?