Dark Mode
  • day 00 month 0000
Virat Kohli Birthday: कोहली के

Virat Kohli Birthday: कोहली के "विराट" रिकॉर्ड, जानें क्या है रन मशीन की कहानी

Virat Kohli Birthday: विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में हुआ था। कोहली दिल्ली के उत्तम नगर में पले-बढ़े और उन्होंने महज 9 साल की उम्र में इसी शहर से अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। विराट ने 9 साल की उम्र में पहली बार बल्ला थामा था और अपने बचपन के कोच राजकुमार शर्मा की देखरेख में क्रिकेट की बारीकियां सीखीं।

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आज 36 साल के हो गए हैं। वह देश के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं और उन्होंने कई बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। कोहली का बल्ला भले ही पिछले कुछ समय से खामोश हो, लेकिन उनकी काबिलियत को जानते हुए विपक्षी टीम का हर गेंदबाज कोहली के खिलाफ गेंदबाजी करते समय सतर्क रहता है। कोहली ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में खेला था और अब वह इस महीने के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलेंगे।

 

यहां हम कोहली के ऐसे ही रिकॉर्ड्स के बारे में बता रहे हैं...
- लगातार तीन साल (2016,17,18) में 2500 से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी
- एक ही टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज (श्रीलंका 10)
- सबसे ज्यादा 20 प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने वाले खिलाड़ी
- एक वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा 558 रन बनाने वाले बल्लेबाज
- टी20 में सबसे ज्यादा 39 अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी
- टी20 में एक भी गेंद फेंके बिना विकेट लेने वाले इकलौते खिलाड़ी, उन्होंने अपने करियर की सबसे वाइड बॉल फेंकी और इसमें केविन पीटरसन स्टंप आउट हो गए
- सबसे कम 348 पारियों में 50 शतक लगाने वाले खिलाड़ी
- वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी
- एक साल में सबसे कम 11 वनडे पारियों में 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी
- सबसे कम 65 टेस्ट पारियों में 4000 रन बनाने वाले कप्तान
- एक साल में छह वनडे शतक लगाने वाले इकलौते कप्तान वर्ष
- 10,000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों में 50 से अधिक औसत रखने वाले एकमात्र बल्लेबाज
- सबसे अधिक (308) मैच जीतने वाले भारतीय
- सबसे अधिक 40 टेस्ट जीतने वाले भारतीय कप्तान
- टेस्ट में कप्तान के रूप में सबसे अधिक सात दोहरे शतक बनाने वाले खिलाड़ी
- एकदिवसीय मैचों में सबसे तेज 12000 रन बनाने वाले बल्लेबाज (242 वनडे)
- सबसे अधिक 68 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी करने वाले खिलाड़ी
- लक्ष्य का पीछा करते हुए एकदिवसीय मैचों में सबसे अधिक 66 का औसत
- देश के लिए सबसे अधिक 20 प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने वाले खिलाड़ी
- एकदिवसीय मैचों में सबसे अधिक 58 का औसत रखने वाले खिलाड़ी
- एकदिवसीय मैचों में सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज (267 मैच)
- ICC ODI रैंकिंग में 890 अंक हासिल करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज
- ICC टेस्ट रैंकिंग में 922 रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी
- दो देशों (वेस्टइंडीज-श्रीलंका) के खिलाफ लगातार तीन शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी
- T20 के सभी प्रारूपों (अंतर्राष्ट्रीय + आईपीएल) में 10,000 रन बनाने वाले पहले भारतीय

 

विराट के IPL के रिकॉर्ड

- एक ही टीम (RCB) के लिए छह शतक बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी
- छह सत्रों में 500 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी
- एक ही IPL सत्र में सबसे अधिक 973 रन बनाने वाले बल्लेबाज
- एक ही IPL सत्र में चार शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?