एशिया कप विवाद पर आईसीसी की बड़ी कार्रवाई: हारिस रऊफ दो मैचों के लिए सस्पेंड,सूर्या पर जुर्माना
-
Anjali
- November 5, 2025
एशिया कप विवाद पर आखिरकार आईसीसी की कार्रवाई सामने आ गई है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने मंगलवार को दुबई में हुई मीटिंग में बड़ा फैसला सुनाते हुए हारिस रऊफ को दो मैचों के लिए सस्पेंड कर दिया है। वहीं सूर्यकुमार यादव पर जुर्माना लगाया गया है। ये फैसला एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए तीन मुकाबलों के दौरान खिलाड़ियों के बीच हुई झड़प और आचार संहिता उल्लंघन के मामलों पर सुनाया गया।
एशिया कप विवाद में पांच खिलाड़ी पाए गए दोषी
जानकारी के मुताबिक, एशिया कप विवाद के दौरान हुए विवादित व्यवहार की जांच के बाद आईसीसी की कार्रवाई में कुल पांच खिलाड़ियों के नाम सामने आए हैं। इनमें सूर्यकुमार यादव, हारिस रऊफ, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, और साहिबजादा फरहान शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, इन सभी ने सितंबर 2025 में खेले गए तीन मैचों में अलग-अलग स्तर पर आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन किया। खास बात यह रही कि एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान के मुकाबलों के दौरान माहौल बेहद तनावपूर्ण रहा, जिसके चलते अब आईसीसी की कार्रवाई के तहत सख्त कदम उठाए गए हैं।
हारिस रऊफ सस्पेंड – दो मैचों से बाहर होंगे तेज गेंदबाज
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ सस्पेंड कर दिए गए हैं। उन्हें आईसीसी की कार्रवाई के तहत दो वनडे मैचों के लिए प्रतिबंध झेलना होगा। दरअसल, हारिस रऊफ को एशिया कप विवाद के दौरान दो बार अनुच्छेद 2.21 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया, जो “खेल की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने” से जुड़ा है।
इस वजह से उनके चार डिमेरिट पॉइंट्स पूरे हो गए हैं और अब वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 और 6 नवंबर को होने वाले दो वनडे मैचों से बाहर रहेंगे। यानी, हारिस रऊफ दो मैच से बाहर रहेंगे। उन्हें मैच फीस का 30% जुर्माना और दो अतिरिक्त डिमेरिट पॉइंट भी दिए गए हैं। यह फैसला आईसीसी की कार्रवाई के अंतर्गत लिया गया, जिसमें कहा गया कि किसी भी खिलाड़ी के 24 महीनों में 4 या अधिक डिमेरिट पॉइंट्स होने पर उसे सस्पेंशन पॉइंट्स में बदला जाएगा।
सूर्यकुमार यादव पर जुर्माना, व्यवहार को बताया अनुचित
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर जुर्माना लगाया गया है। आईसीसी की कार्रवाई के अनुसार, उन्होंने एशिया कप 2025 के दौरान अपने व्यवहार से खेल की साख को नुकसान पहुंचाया। एशिया कप विवाद के पहले भारत-पाक मैच (14 सितंबर 2025) में सूर्या पर आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के अनुच्छेद 2.21 का उल्लंघन करने का आरोप साबित हुआ। इसके चलते सूर्यकुमार यादव पर जुर्माना के रूप में मैच फीस का 30% काटा गया और दो डिमेरिट पॉइंट्स जोड़े गए। आईसीसी की कार्रवाई में सूर्या के उस बयान को अनुचित माना गया, जो मैच के बाद दिया गया था। बावजूद इसके, उन्हें किसी मैच से निलंबित नहीं किया गया।
बुमराह, अर्शदीप और फरहान को चेतावनी
एशिया कप विवाद में केवल हारिस रऊफ सस्पेंड और सूर्यकुमार यादव पर जुर्माना नहीं लगा, बल्कि अन्य खिलाड़ियों पर भी हल्की आईसीसी की कार्रवाई की गई। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को एक आधिकारिक चेतावनी और एक डिमेरिट पॉइंट मिला, जबकि अर्शदीप सिंह को क्लीन चिट दी गई। वहीं, पाकिस्तान के ओपनर साहिबजादा फरहान को अपने “गन सेलिब्रेशन” के लिए चेतावनी दी गई। उन्हें एक आधिकारिक वॉर्निंग और एक डिमेरिट पॉइंट दिया गया, हालांकि कोई जुर्माना नहीं लगा।
आईसीसी की कार्रवाई का असर आने वाले मैचों पर
एशिया कप 2025 के दौरान हुए विवाद ने अब भविष्य की सीरीज पर भी असर डाल दिया है। हारिस रऊफ दो मैच से बाहर होने के चलते पाकिस्तान की गेंदबाजी कमजोर पड़ सकती है, जबकि भारत के लिए सूर्यकुमार यादव पर जुर्माना चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है। क्रिकेट जानकारों का कहना है कि एशिया कप विवाद ने खिलाड़ियों को यह सिखाया है कि मैदान पर भावनाओं पर काबू रखना कितना जरूरी है। आईसीसी की कार्रवाई ने स्पष्ट कर दिया है कि खेल की गरिमा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2426)
- अपराध (163)
- मनोरंजन (441)
- शहर और राज्य (340)
- दुनिया (1038)
- खेल (454)
- धर्म - कर्म (771)
- व्यवसाय (193)
- राजनीति (597)
- हेल्थ (209)
- महिला जगत (57)
- राजस्थान (572)
- हरियाणा (80)
- मध्य प्रदेश (74)
- उत्तर प्रदेश (291)
- दिल्ली (336)
- महाराष्ट्र (211)
- बिहार (358)
- टेक्नोलॉजी (225)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (133)
- शिक्षा (126)
- नुस्खे (97)
- राशिफल (431)
- वीडियो (1054)
- पंजाब (40)
- ट्रैवल (26)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (100)
- उत्तराखंड (28)
- तेलंगाना (3)
- छत्तीसगढ (11)
- गुजरात (23)
- हिमाचल प्रदेश (4)
- पश्चिम बंगाल (15)
- असम (2)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (4)
- त्योहार (65)
- लाइफ स्टाइल (65)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..