Dark Mode
  • day 00 month 0000
महिला वर्ल्ड कप फाइनल पर बारिश का साया, कौन बनेगा चैंपियन?

महिला वर्ल्ड कप फाइनल पर बारिश का साया, कौन बनेगा चैंपियन?

महिला वर्ल्ड कप 2025 फाइनल: बारिश का खतरा, कौन बनेगा चैंपियन?

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 फाइनल अब बस कुछ ही कदम दूर है और पूरा देश एक ऐतिहासिक जीत का गवाह बनने को तैयार है। रविवार यानी 2 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खिताबी जंग होगी। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को मात दी। दोनों ही टीमें पहली बार महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप चैंपियन बनने के बेहद करीब हैं। लेकिन अब असली चिंता मौसम को लेकर है, क्योंकि मौसम विभाग के मुताबिक नवी मुंबई में रविवार को बारिश की संभावना जताई गई है। डीवाई पाटिल स्टेडियम मौसम रिपोर्ट के अनुसार सुबह से बादल छाए रहेंगे और दोपहर के समय हल्की बारिश हो सकती है। अगर बारिश ने खेल बिगाड़ दिया, तो फैंस को बड़ी निराशा झेलनी पड़ सकती है। हालांकि, आईसीसी ने इसके लिए एक समाधान भी रखा है — यानी महिला वर्ल्ड कप रिजर्व डे। अगर 2 नवंबर को मैच पूरा नहीं हो पाता या 20-20 ओवर का खेल संभव नहीं होता, तो मुकाबला 3 नवंबर को वहीं से शुरू होगा जहां रुका था। लेकिन दिक्कत यह है कि रिजर्व डे पर भी बारिश की संभावना करीब 55 प्रतिशत बताई जा रही है। ऐसे में अब सबकी निगाहें आसमान और मैदान दोनों पर टिकी हैं।

 

बारिश से बाधित हुआ मैच तो कौन बनेगा विजेता?

अगर महिला वर्ल्ड कप 2025 फाइनल में बारिश का असर दोनों दिन रहता है और रिजर्व डे पर भी नतीजा नहीं निकल पाता, तो अंक तालिका के आधार पर विजेता चुना जाएगा। पॉइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका के 10 और भारत के 7 अंक हैं। ऐसे में अगर मुकाबला रद्द होता है, तो साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप चैंपियन घोषित की जाएगी। हालांकि, 2002 की चैंपियंस ट्रॉफी की तरह दोनों टीमों को संयुक्त विजेता भी घोषित किया जा सकता है। महिला वर्ल्ड कप रिजर्व डे की व्यवस्था इसीलिए की गई है कि फैंस और खिलाड़ियों की मेहनत व्यर्थ न जाए। वहीं, डीवाई पाटिल स्टेडियम मौसम के अनुसार 2 और 3 नवंबर दोनों ही दिन तापमान करीब 31 डिग्री रहेगा और बारिश की संभावना 25-60 प्रतिशत के बीच है। इस फाइनल को लेकर उत्साह चरम पर है, क्योंकि दोनों टीमों ने अब तक वर्ल्ड कप नहीं जीता। भारत के लिए स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा और ऋचा घोष जैसे खिलाड़ी फॉर्म में हैं, जबकि साउथ अफ्रीका की लौरा वोलवर्ट और मरिजाने कैप टीम की ताकत हैं। अब देखना ये है कि महिला वर्ल्ड कप 2025 फाइनल में किस्मत किसके साथ होती है — क्या भारत पहली बार महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप चैंपियन बनेगा या साउथ अफ्रीका अपनी शानदार फॉर्म को जीत में बदल पाएगा। फिलहाल फैंस यही दुआ कर रहे हैं कि बारिश इस ऐतिहासिक मुकाबले का मज़ा खराब न करे।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?