
Uttar Pradesh : मकर संक्रांति पर यूपी पुलिस एक्टिव, चाइनीज मांझे का उपयोग करने पर बच्चों के अभिभावकों पर होगी कार्रवाई
-
Renuka
- January 9, 2025
UP Police : ठंड के मौसम और मकर संक्रांति के दौरान पतंगबाजी जमकर होती है। लेकिन यह पतंगबाजी चाइनीज मांझे के कारण खतरनाक हो जाती है। वहीं यूपी के वाराणासी में पुलिस चाइनिस मांझा पर रोक को लेकर बड़ा फैसला लिया है। पुलिस ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए चाइनीज मांझा खरीदने वालों को बेचने वालों को दोषी बताया है। चाइनीज मांझे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाते हुए प्रशासन ने इसकी निगरानी ड्रोन से करने का फैसला लिया है।
यूपी पुलिस प्रशासन का फैसला
उत्तरप्रदेश के वाराणासी में पुलिस चाइनिस मांझा पर रोक लगाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। वहीं पुलिस ने इस फैसले में चाइनीज मांझा खरीदने वालों को बेचने वालों को दोषी बताया है। चाइनीज मांझे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाते हुए प्रशासन ने इसकी निगरानी ड्रोन से करने का फैसला लिया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस चाइनीज मांझे की बिक्री करने वाले लोगों को चिंहित कर कार्रवाई करेगी। वहीं बिक्री करने वाले के बारे में अगर कोई पुलिस को कोई सूचना देता है तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।
ड्रोन से रखी जाएगी निगरानी
बता दें कि चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाने वालों की ड्रोन से पहचान करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। चाइनीज मांझे के उपयोग हेतु सभी माता-पिता और अभिभावकों को देखते हुए निर्देशित किया गया है। ताकि जिससे दोबारा कोई भी घटना ना हो। वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि- बच्चे चाइनीज मांझे से पतंग न उड़ाएं ये जिम्मेदारी अभिभावक की होगी। पुलिस ने कहा है कि- अगर कोई नाबालिग चाइनीज मांझे का इस्तेमाल करता हुआ पाया जाता है, तो उसके अभिभावकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अभिभावकों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई
पुलिस ने ये भी कहा कि- अगर कोई नाबालिग बच्चा चाइनीज मांझा का इस्तेमाल करता हुआ पाया जाता है, तो उसके माता-पिता को संबंधित थाने बुलाकर कार्रवाई की जाएगी । वहीं साथ ही वयस्कों के खिलाफ भी चाइनीज मांझे का प्रयोग करते हुए पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी । बता दें कि जिस क्षेत्र में घटना होती है उस क्षेत्र में चाइनीज मांझा बेचने वाले को चिन्हित करते हुए उस पर कार्रवाई की जाएगी।
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2088)
- अपराध (147)
- मनोरंजन (342)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (856)
- खेल (380)
- धर्म - कर्म (640)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (564)
- हेल्थ (187)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (492)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (57)
- उत्तर प्रदेश (225)
- दिल्ली (258)
- महाराष्ट्र (170)
- बिहार (184)
- टेक्नोलॉजी (188)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (115)
- नुस्खे (83)
- राशिफल (376)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (36)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (47)
- जम्मू कश्मीर (84)
- उत्तराखंड (11)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (5)
- गुजरात (8)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..