Dark Mode
  • day 00 month 0000
UP PCS 2024 : यूपी पीसीएस 2024 प्रारंभिक परीक्षा आज, प्रदेशभर में बनाए गए कुल 1331 परीक्षा केंद्र

UP PCS 2024 : यूपी पीसीएस 2024 प्रारंभिक परीक्षा आज, प्रदेशभर में बनाए गए कुल 1331 परीक्षा केंद्र

Uttar Pradesh :  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस 2024 प्रारंभिक परीक्षा आज, रविवार को दो शिफ्टों में हो रही है। यह पहला मौका है जब आयोग ने प्रदेश के सभी जिलों में परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट का आयोजन दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक किया जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और इस बार पेपर डिजिटल बॉक्‍स में लॉक होंगे।


सभी जिलों में हो रही परीक्षा
योगी सरकार यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की तरह अब पीसीएस प्री परीक्षा को भी निष्‍पक्ष और नकल-मुक्त तरीके से आयोजित कराने के लिए प्रतिबद्ध है। यूपी एसटीएफ पूरी तरह से अलर्ट पर है ताकि परीक्षा में कोई गड़बड़ी न हो। लोक सेवा आयोग की आरओ-एआरओ प्री परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद अब आयोग की सबसे बड़ी परीक्षा की शुचिता को बनाए रखने के लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है। प्रदेशभर में कुल 1331 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें सबसे अधिक 51 परीक्षा केंद्र प्रयागराज में हैं। इसके अलावा, सभी केंद्रों पर 51 सेक्‍टर और स्‍टेटिक मजिस्‍ट्रेट को तैनात किया गया है ताकि परीक्षा प्रक्रिया में किसी भी तरह की धांधली रोकी जा सके।


चौथी बार बदली गई डेट
पहली पाली में पीसीएस परीक्षा का सामान्य अध्ययन का पेपर होगा, जबकि दूसरी पाली में सीसैट (सिविल सेवा एप्र्टीट्यूड टेस्ट) का पेपर आयोजित किया जाएगा। इस बार यूपी पीसीएस के 220 पदों के लिए 576154 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को निर्धारित समय से 45 मिनट पहले प्रवेश रोक दिया जाएगा। यह परीक्षा कई बार स्थगित हो चुकी है। पहले 17 मार्च को प्री परीक्षा होनी थी, लेकिन आरओ-एआरओ परीक्षा का पेपर लीक होने के कारण इसे टाल दिया गया था। इसके बाद जून और अक्टूबर में नई तिथियां घोषित की गईं, लेकिन दोनों बार परीक्षा स्थगित कर दी गई।


दो शिफ्ट में होगा पेपर
पीसीएस प्री परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक होगी, जिसमें सामान्य अध्ययन (GS) का पेपर होगा। दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक होगी, जिसमें Cset का पेपर लिया जाएगा। परीक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि परीक्षा पूरी तरह से निष्पक्ष और सुरक्षित तरीके से आयोजित हो।


ये दस्तावेज लेकर जाना अनिवार्य
बता दें कि परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को एग्जाम शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। इसके साथ ही, सभी उम्मीदवारों के लिए परीक्षा प्रवेश पत्र के साथ एक फोटोयुक्त आधिकारिक पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी कार्ड लाना अनिवार्य होगा। इसके अलावा, दो पासपोर्ट साइज फोटो भी साथ ले जानी होंगी। वहीं यह परीक्षा प्रदेश के 75 जिलों में स्थित 1331 परीक्षा केंद्रों पर होगी।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?