Dark Mode
  • day 00 month 0000
CM Yogi Diwali Gift : यूपी सरकार का बड़ा फैसला, 28 अक्टूबर से 15 नवंबर तक नहीं होगी बिजली की कटौती

CM Yogi Diwali Gift : यूपी सरकार का बड़ा फैसला, 28 अक्टूबर से 15 नवंबर तक नहीं होगी बिजली की कटौती

CM Yogi Diwali Gift :  उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने एक बड़ा ऐलान (announcement) किया है। जिसमें उन्होंने अधिकारियों को 28 अक्टूबर से 15 नवंबर तक बिजली (electricity) की कटौती नहीं करने के निर्देश दिए है।

दिवाली पर्व (festival) के मौके पर उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के सीएम (CM) योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों (officers)को निर्देश देते हुए कहा कि- राज्य में 28 अक्टूबर से 15 नवंबर तक बिजली की कटौती ना की जाए। क्योकि इस अवधि के दौरान कई हिंदू त्यौहार (Hindu festivals) मनाए जाएंगे। उन्होंने संभागीय आयुक्तों (divisional commissioners), जिलाधिकारियों और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों (senior police officers)की उपस्थिति में बैठक कर आदेश जारी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि- इस उत्सव के समय पूरे प्रदेश में 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति का ध्यान रखा जाना चाहिए। पावर कॉरपोरेशन को इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियों को पूरा करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने आपातकालीन स्वास्थ्य (Emergency Health) और ट्रॉमा सेवाओं की निरंतरता को भी सुनिश्चित करने का आदेश दिया, ताकि डॉक्टर हर क्षेत्र में आसानी से उपलब्ध रह सकें।

 

अवैध पटाखों की दुकानों पर की जाएगी कार्रवाई
सीएम योगी (CM Yogi) ने दीवाली के अवसर पर सुरक्षा को लेकर कुछ महत्वपूर्ण निर्देश (instructions) भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि- पटाखों की दुकानों (firecracker shops) और गोदामों को आबादी से दूर रखा जाए। इसके साथ ही जहां भी पटाखों का क्रय-विक्रय होगा वहां फायर टेंडर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। पुलिस बल की सतर्कता भी बनी रहनी चाहिए और पटाखों की दुकानें खुली जगह पर स्थित होनी चाहिए। सभी दुकानों को समय पर लाइसेंस और एनओसी भी प्रदान की जाए। अवैध भंडारण (Illegal storage) के मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana)के सभी लाभार्थियों को दीपावली से पहले मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर दिए जाएंगे ताकि किसी भी तरह का विलंब न हो।

 

28 अक्टूबर से 15 नवंबर तक 24 घंटे मिलेगी बिजली
सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को दिवाली के पर्व का एक बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने आदेश दिया है कि 28 अक्टूबर से 15 नवंबर तक उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सभी स्थानों, चाहे ग्रामीण हों या शहरी उन में 24 घंटे बिना किसी कटौती के बिजली मिलेगी। सीएम ने बिजली विभाग को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए हैं कि किसी भी प्रकार की समस्या या फॉल्ट न हो। इसके लिए आवश्यक तैयारी पूरी की जाए। इस कदम से यूपी के लोगों को 19 दिनों तक निर्बाध बिजली आपूर्ति का लाभ मिलेगा।

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?