Dark Mode
  • day 00 month 0000
ट्रंप का दावा: 'हमारे पास इतने परमाणु हथियार हैं कि धरती 150 बार नष्ट हो सकती है'

ट्रंप का दावा: 'हमारे पास इतने परमाणु हथियार हैं कि धरती 150 बार नष्ट हो सकती है'

चीन पर बोले डोनाल्ड ट्रंप, ‘वो भी खतरा हैं, हम भी’

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर वैश्विक मंच पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जैसे चीन America के लिए एक बड़ा खतरा है, वैसे ही America भी चीन के लिए खतरा है. ट्रंप ने कहा कि “हम उन्हें देखते हैं, और वो हमें देखते हैं. दुनिया बहुत प्रतिस्पर्धी है, खासकर जब बात चीन और America की होती है.”

 

ट्रंप का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब अमेरिकी एजेंसियां चीन पर यह आरोप लगा रही हैं कि वह अमेरिका की बिजली और पानी जैसी अहम व्यवस्थाओं में साइबर सेंध लगाने की कोशिश कर रहा है. इसी बीच डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि चीन और America को टकराव के बजाय सहयोग की राह अपनानी चाहिए ताकि दुनिया को बेहतर दिशा दी जा सके.

 

परमाणु हथियारों पर ट्रंप की चिंता

डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के बढ़ते परमाणु हथियारों को लेकर चिंता जताई है. उनका कहना है कि चीन बहुत तेजी से नए हथियार विकसित कर रहा है और अगले पांच सालों में वह रूस और अमेरिका के स्तर तक पहुंच सकता है. ट्रंप ने खुलासा किया कि उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग दोनों से परमाणु हथियारों को घटाने यानी निरस्त्रीकरण पर चर्चा की है.

 

ट्रंप ने कहा कि तीनों देशों रूस, चीन और America को मिलकर इस दिशा में ठोस कदम उठाने चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर ये देश हथियारों की होड़ को रोकने में कामयाब होते हैं, तो यह पूरी दुनिया के लिए एक सकारात्मक संदेश होगा.

 

‘हमारे पास 150 बार धरती को नष्ट करने की क्षमता’ – ट्रंप

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि “हमारे पास इतने परमाणु हथियार हैं कि हम इस धरती को 150 बार नष्ट कर सकते हैं. रूस के पास भी बड़ी संख्या में परमाणु हथियार हैं, और चीन भी तेजी से उस दिशा में आगे बढ़ रहा है.”

 

ट्रंप ने बताया कि उन्होंने रूस और चीन दोनों के नेताओं से स्पष्ट रूप से कहा है कि परमाणु निरस्त्रीकरण (Denuclearisation) की दिशा में कदम उठाना बेहद जरूरी है. उनके अनुसार, अगर ये तीनों देश मिलकर परमाणु नियंत्रण की पहल करते हैं, तो दुनिया में शांति और स्थिरता की नई मिसाल कायम हो सकती है.

 

परमाणु परीक्षणों पर दिया बचाव

अपने हालिया परमाणु परीक्षण आदेश का बचाव करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि “चीन और रूस भी अपने परमाणु हथियारों का परीक्षण कर रहे हैं, बस लोगों को इसकी जानकारी नहीं है.” उन्होंने कहा कि वैश्विक सुरक्षा को बनाए रखने के लिए America को अपनी रक्षा नीति मजबूत रखनी ही होगी.

 

ट्रंप का यह बयान न केवल अंतरराष्ट्रीय हलकों में चर्चा का विषय बन गया है, बल्कि इससे एक बार फिर यह सवाल उठने लगा है कि क्या America और चीन के बीच नई परमाणु प्रतिस्पर्धा की शुरुआत हो चुकी है.

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?