मैंने कभी इतने डरे हुए लोग नहीं देखे....ट्रंप ने याद किया जिनपिंग से मुलाकात का वाकया
-
Anjali
- November 6, 2025
व्हाइट हाउस में आयोजित एक बैठक के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति जिनपिंग से हुई अपनी मुलाकात का दिलचस्प किस्सा सुनाया। इस दौरान ट्रंप ने न केवल उस घटना को याद किया बल्कि जिनपिंग की टीम की मिमिक्री भी की। ट्रंप जिनपिंग मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा कि “मैंने अपने जीवन में इतने डरे हुए लोग कभी नहीं देखे।”
ट्रंप जिनपिंग मुलाकात का दिलचस्प वाकया
जानकारी के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि जब वे राष्ट्रपति जिनपिंग से मिले थे, तो उनके दोनों ओर छह-छह अधिकारी सावधान मुद्रा में खड़े थे। किसी ने उनसे बात नहीं की और सभी के चेहरे एकदम भावहीन थे। व्हाइट हाउस में हुई इस बातचीत के दौरान ट्रंप ने इस घटना की नकल करते हुए कहा, “मैंने उनसे पूछा कि क्या आप मुझसे बात करेंगे? लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। शायद राष्ट्रपति जिनपिंग ने उन्हें कुछ बोलने नहीं दिया।” इस ट्रंप जिनपिंग मुलाकात के दौरान का यह मजाकिया पल अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे चीन-अमेरिका रिश्ते एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं।
व्हाइट हाउस में हंसी का माहौल
जानकारी के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप ने रिपब्लिकन सीनेटरों के साथ नाश्ते के दौरान यह किस्सा सुनाया, जिससे कमरे में ठहाके गूंज उठे। उन्होंने मजाक में कहा, “मैं चाहता हूं कि मेरी कैबिनेट भी राष्ट्रपति जिनपिंग की टीम की तरह व्यवहार करे।” व्हाइट हाउस की इस बैठक में उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भी मौजूद थे। ट्रंप ने मजाक करते हुए कहा, “जेडी ऐसा व्यवहार क्यों नहीं करते? जेडी तो बातचीत में कूद पड़ते हैं। मैं चाहता हूं कि कुछ दिनों के लिए वह भी जिनपिंग की टीम की तरह चुप रहें।” इस बयान से जुड़ी क्लिप ट्रंप जिनपिंग मुलाकात के बाद से तेजी से वायरल हो रही है और चीन-अमेरिका रिश्ते पर हल्की-फुल्की चर्चा छेड़ रही है।
मलेशिया की मीटिंग से जुड़ी यादें
जानकारी के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी बताया कि उन्होंने राष्ट्रपति जिनपिंग से पहली मुलाकात मलेशिया में की थी। उन्होंने कहा कि जिनपिंग की टीम के सदस्य बेहद सख्त और अनुशासित नजर आए। “उनके चेहरे पर कोई भाव नहीं थे, वे बस सीधे खड़े थे,” ट्रंप ने कहा। व्हाइट हाउस में साझा की गई इस कहानी ने इस बात को फिर उजागर किया कि ट्रंप जिनपिंग मुलाकात हमेशा ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती है। उन्होंने कहा कि जिनपिंग एक “सख्त और चतुर व्यक्ति” हैं और उनके अधिकारियों का अनुशासन देखकर कोई भी प्रभावित हो सकता है। यह बयान भी अब चीन-अमेरिका रिश्ते पर चर्चा बढ़ा रहा है।
व्हाइट हाउस ने जारी की जिनपिंग की तस्वीरें
व्हाइट हाउस ने हाल ही में राष्ट्रपति जिनपिंग की कुछ नई तस्वीरें जारी कीं, जिनमें वे मुस्कुराते हुए दिखाई दिए। आम तौर पर राष्ट्रपति जिनपिंग को चीन में एक गंभीर और अनुशासित नेता के रूप में पेश किया जाता है, लेकिन इन तस्वीरों ने लोगों को उनका एक अलग ही रूप दिखाया। इन तस्वीरों के जारी होने के बाद चीन-अमेरिका रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन में जिनपिंग की इन तस्वीरों को कई प्लेटफॉर्म्स से सेंसर भी किया गया।
APEC समिट और व्यापारिक चर्चाएं
डोनाल्ड ट्रंप और राष्ट्रपति जिनपिंग की हालिया ट्रंप जिनपिंग मुलाकात दक्षिण कोरिया के बुसान में APEC समिट के दौरान हुई थी। यह मुलाकात अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव के बीच आयोजित की गई थी। व्हाइट हाउस ने बताया कि इस मुलाकात में दोनों देशों ने टैरिफ, निर्यात और व्यापारिक प्रतिबंधों पर चर्चा की। यह बैठक चीन-अमेरिका रिश्ते में नए आयाम जोड़ने वाली साबित हुई।
ट्रंप का मजाक लेकिन बड़ा संदेश
जानकारी के मुताबिक, हालांकि यह बयान मजाकिया लहजे में दिया गया, डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति जिनपिंग के अनुशासन और नेतृत्व शैली पर जो टिप्पणी की, वह एक गहरा संदेश भी देती है। व्हाइट हाउस के कई अधिकारियों ने इसे ट्रंप की “डिप्लोमैटिक ह्यूमर” की शैली बताया है। वहीं, विशेषज्ञ मानते हैं कि यह मजाकिया लहजा भी चीन-अमेरिका रिश्ते की जटिलता को उजागर करता है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2426)
- अपराध (163)
- मनोरंजन (441)
- शहर और राज्य (340)
- दुनिया (1038)
- खेल (454)
- धर्म - कर्म (771)
- व्यवसाय (193)
- राजनीति (597)
- हेल्थ (209)
- महिला जगत (57)
- राजस्थान (572)
- हरियाणा (80)
- मध्य प्रदेश (74)
- उत्तर प्रदेश (291)
- दिल्ली (336)
- महाराष्ट्र (211)
- बिहार (358)
- टेक्नोलॉजी (225)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (133)
- शिक्षा (126)
- नुस्खे (97)
- राशिफल (431)
- वीडियो (1054)
- पंजाब (40)
- ट्रैवल (26)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (100)
- उत्तराखंड (28)
- तेलंगाना (3)
- छत्तीसगढ (11)
- गुजरात (23)
- हिमाचल प्रदेश (4)
- पश्चिम बंगाल (15)
- असम (2)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (4)
- त्योहार (65)
- लाइफ स्टाइल (65)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..