Dark Mode
  • day 00 month 0000
PoK में उबल रहा जेन-Z का गुस्सा, शहबाज सरकार की बढ़ी टेंशन, सड़कों पर उतरे हजारों छात्र

PoK में उबल रहा जेन-Z का गुस्सा, शहबाज सरकार की बढ़ी टेंशन, सड़कों पर उतरे हजारों छात्र

अब पाकिस्तान (Pakistan) में जेन-जी ने भी अपनी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में हाल ही हुए हिंसक विरोध-प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान में विद्रोह की आग भड़क उठी है। पाकिस्तान के जेन-जी शिक्षा सुधारों को लेकर सड़कों पर उतर आए हैं।

 

छात्र विरोध प्रदर्शन का कारण 

पाकिस्तान जेन-Z शिक्षा सुधारों के आड़ में बढ़ती ट्यूशन फीस और नई मूल्यांकन व्यवस्था के विरुद्ध सड़कों पर उतर आए हैं। शुरुआत में शांतिपूर्ण ढंग से फीस वृद्धि के खिलाफ शुरू हुआ। शहबाज शरीफ सरकार (Shahbaz Sharif government) के खिलाफ एक बड़े आंदोलन में बदल गया है। यह आंदोलन कब्जे वाले क्षेत्र में पाकिस्तान के प्रति युवा पीढ़ी के गहरे असंतोष और आक्रोश को दिखाता है।

 

क्यों भड़के जेन-Z

पाकिस्तान में जेन-Z का गुस्सा से हालात तब बिगड़ गए जब कथित रूप से एक अज्ञात बंदूकधारी शख्स ने छात्रों के एक समूह पर फायरिंग कर दी। इस घटना में एक छात्र घायल हो गया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल वीडियो में पाक अधिकृत कश्मीर (POK) के मुजफ्फराबाद में एक शख्स को प्रदर्शनकारी छात्रों पर गोली चलाते हुए देखा जा सकता है। गोली चलने के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई।

  

नेपाल और बांग्लादेश जैसे हालात 

पाकिस्तान के गुस्साए छात्रों ने विरोध प्रदर्शन के बाद टायर जलाए, आगजनी और तोड़फोड़ की, और पाकिस्तान सरकार के खिलाफ नारे लगाए। पाकिस्तान में जेन-Z प्रदर्शन में नेपाल और बांग्लादेश जैसा ही है। शहबाज शरीफ सरकार के खिलाफ जैसे-जैसे आंदोलन ने जोर पकड़ा, प्रशासन ने यूनिवर्सिटी में सभी राजनीतिक गतिविधियों पर रोक लगा दी।

 

छात्रों की क्या मांग है 

जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के छात्रों की नाराजगी नई शैक्षणिक सत्र में मैट्रिक और इंटर स्तर पर लागू ई-मार्किंग (डिजिटल मूल्यांकन) प्रणाली से है। 30 अक्टूबर को छह महीने की देरी से इंटरमीडिएट फर्स्ट ईयर के रिजल्ट घोषित हुए, लेकिन छात्रों में हाहाकार मच गया। उन्होंने अप्रत्याशित रूप से कम नंबर मिलने की शिकायत की और जिम्मेदार ठहराया ई-मार्किंग सिस्टम को। कुछ छात्रों को उन विषयों में भी पास कर दिया गया, जिनकी परीक्षा उन्होंने दी ही नहीं थी।

 

2024 का विरोध प्रदर्शन

पाकिस्तान में ऐसा ही एक विरोध जनवरी 2024 में भी हुआ था, जब छात्रों ने हर तीन–चार महीने में लाखों रुपये फीस के नाम पर वसूले जाने का आरोप लगाया था। उस समय पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के शिक्षक और प्रशासनिक कर्मचारी भी वेतन वृद्धि की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?