Dark Mode
  • day 00 month 0000
काबुल में चाय का प्याला पाकिस्तान के लिए बहुत महंगा पड़ा, इशाक डार ने कहा - भारी गलती हुई

काबुल में चाय का प्याला पाकिस्तान के लिए बहुत महंगा पड़ा, इशाक डार ने कहा - भारी गलती हुई

पाकिस्तान (Pajkistan) के विदेश मंत्री इशाक डार (Ishaq Dar) ने बुधवार को तालिबान से दोस्ती को देश के लिए बड़ी गलती बताई। उन्होंने पूर्व इमरान खान सरकार और तत्कालीन पाकिस्तानी सैन्य नेतृत्व को जिम्मेदार ठहराया। इशाक डार ने कहा है कि इमरान खान (Imran Khan) की सरकार के दौरान तत्कालीन ISI के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद काबुल में तालिबान के कब्जे के बाद चाय पीना पाकिस्तान के लिए महंगा साबित हुआ। ऐसी गलती दोबारा नहीं करनी है।

 
पाकिस्तान विदेश मंत्री इशाक डार ने 2021 में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI चीफ की काबुल यात्रा महँगी पड़ी जिसके वजह से देश भर में आतंकी घटनाओं में वृद्धि हुई। अगस्त 2021 में तालिबान के अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा कर लिया था। इसके कुछ दिन बाद सितम्बर में तत्कालीन आईएसआई चीफ फैज हमीद ने काबुल का दौरा किया था। इस दौरान उनकी चाय का प्याला पकड़े तस्वीर सामने आई थी। उस दौरान हमीद ने कहा था कि वह एक कप चाय पीने आए हैं और अब सब कुछ ठीक हो गया है।

 
बुधवार को सीनेट(Senate) में बोलते हुए विदेश मंत्री इशाक डार ने इमरान खान पर निशाना साधते हुए कहा कि, इमरान खान की तत्कालीन पीटीआई सरकार उस 'चाय के प्याले' और सहानुभूति के चक्कर में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के लिए अपनी सीमाएं खोल दी थीं। जिसकी वजह से तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के खूंखार आतंकी पाकिस्तान में घुस आए थे और आज पाकिस्तान की सेना का खून बहा रहे हैं। जो कि सबसे बड़ी गलती थी।

 

विदेश मंत्री इशाक डार ने पाकिस्तान में हुई आतंकवादी हमलों की बढ़ोतरी को कथित तौर पर अफगानिस्तान की धरती से ऑपरेट कर रहे आतंकवादी संगठनों से जोड़ा। उन्होंने पाकिस्तान ने मांग की है कि अफगान तालिबान पाकिस्तानी सेना पर हमला करने वाले पाकिस्तानी तालिबान (TTP) और बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) जैसे संगठनों को शरण देना बंद करे।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

 

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?